प्रधानमंत्री मोदी के पास है कितना पैसा, कहां कर रखा है इन्वेस्ट, जानिए सबकुछ
PM Narendra Modi's Wealth: प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति में पिछले साल से 22 लाख रुपये का इजाफा हुआ है.
![प्रधानमंत्री मोदी के पास है कितना पैसा, कहां कर रखा है इन्वेस्ट, जानिए सबकुछ](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2021/09/25/65858-modi-pib.jpg)
प्रधानमंत्री ने नहीं लिया है कोई लोन. (Source: PIB)
PM Narendra Modi's Wealth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पास कुल 3.07 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी संपत्ति में पिछले साल से 22 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. ऑफिशियल डेटा के मुताबिक पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति (Narendra Modi's Wealth) 2.85 करोड़ रुपये थी.
बैंक में है कितना पैसा
प्रधानमंत्री मोदी के पास उनके SBI बैंक अकाउंट में 1,52,480 रुपये हैं. इसके अलावा उनके पास गुजरात के गांधीनगर स्थित उनके SBI ब्रांच में FD के 1,83,66,966 रुपये हैं. प्रधानमंत्री के पास 36,900 रुपये कैश है.
TRENDING NOW
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कहां कर रखा है इन्वेस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने L&T इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड में 20,000 रुपये इन्वेस्ट कर रखा है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के पास NPS में 8,93,251 रुपये और LIC में 1,50,957 रुपये है.
प्रधानमंत्री ने नहीं लिया है कोई लोन
प्रधानमंत्री के वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई पर्सनल लोन, मोटर लोन आदि नहीं ले रखा है.
कितनी ज्वेलरी है
प्रधानमंत्री के पास कुल 1,48,331 रुपये की ज्वेलरी है. जिसमें 45 ग्राम की 4 सोने की अंगूठी आती है.
प्रधानमंत्री के पास नहीं है कोई जमीन
डेटा के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई भी एग्रीकल्चर या नॉन एग्रीकल्चर जमीन नहीं है. उनके पास खुद की कोई कॉमर्शियल बिल्डिंग भी नहीं है.
प्रधानमंत्री के पास है कितनी प्रॉपर्टी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से गुजरात के गांधीनगर में एक घर है, जो कि एक ज्वाइंट प्रॉपर्टी है और प्रधानमंत्री मोदी का उसमें सिर्फ एक चौथाई हिस्सा है. प्रधानमंत्री ने इस प्रॉपर्टी को 2002 में 1,30,488 रुपये में खरीदा था, जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये होगी.
09:27 AM IST