पीएम नरेंद्र मोदी 'मेरी माटी मेरा देश’ के समापन में लेंगे हिस्सा, मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म को करेंगे लॉन्च
Meri Mati, Mera Desh Abhiyaan: पीएम नरेंद्र मोदी मेरी माटी, मेरा देश अभियान की कलाश यात्रा के समापन में हिस्सा लेंगे. साथ ही वह मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म की भी शुरुआत करेंगे. जानिए पीएम मोदी का कार्यक्रम.
![पीएम नरेंद्र मोदी 'मेरी माटी मेरा देश’ के समापन में लेंगे हिस्सा, मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म को करेंगे लॉन्च](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2023/10/30/158827-pm-modi-mera-mati-mera-desh.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Meri Mati, Mera Desh Abhiyaan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्टूबर 2023 को शाम लगभग 5 बजे कर्तव्य पथ पर ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ की अमृत कलश यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह का भी प्रतीक होगा.इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक का उद्घाटन करेंगे. वह देशभर से इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हजारों अमृत कलश यात्रियों को संबोधित करेंगे.
Meri Mati, Mera Desh Abhiyaan: मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म की करेंगे शुरुआत
'मेरी माटी मेरा देश अभियान' कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री देश के युवाओं के लिए ‘मेरा युवा भारत (माई भारत) प्लेटफॉर्म का शुभारंभ भी करेंगे. मेरी माटी मेरा देश के समापन कार्यक्रम में देश के सभी 36 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों से जीवंत भागीदारी देखी गई, जो एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना का प्रतीक है. देश के 766 जिलों के 7000 प्रखंडों से 25,000 से अधिक अमृत कलश यात्रियों ने देशभक्ति के गीतों और खूबसूरती से कोरियोग्राफ की गई सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियों के साथ कर्तव्य पथ/विजय चौक पर मार्च किया.
Meri Mati, Mera Desh Abhiyaan: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही थी ये बात
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर अमृत कलश यात्रा के उत्सव में सम्मिलित हुए और मेरी माटी मेरा देश के अमृत कलश में मिट्टी समर्पित की. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान देश ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया और इसके अंतर्गत आयोजित लाखों कार्यक्रमों में करोड़ों लोगों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम में जन-जन की भागीदारी का आह्वान किया और भारत के छह लाख गांवों में अमृत कलश यात्राएं आयोजित की गईं.
#WATCH | Delhi: While participating in the 'Meri Maati Mera Desh' campaign, Union Minister Anurag Thakur says, "The whole country celebrated Azadi ka Amrit Mahotsav in the last two years... The Prime Minister said to start the 'Meri Maati Mera Desh' program... Amrit Kalash yatras… pic.twitter.com/XEmX6TTSFM
— ANI (@ANI) October 30, 2023
Meri Mati, Mera Desh Abhiyaan: क्या है मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![Shark Tank India-4: मां-बेटी ने खड़ा किया केक का बिजनेस, ना मैदा है ना शुगर, जज हुए इतने खुश दे दिए ₹1 करोड़ Shark Tank India-4: मां-बेटी ने खड़ा किया केक का बिजनेस, ना मैदा है ना शुगर, जज हुए इतने खुश दे दिए ₹1 करोड़](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211555-paleoo-bakes.jpg)
Shark Tank India-4: मां-बेटी ने खड़ा किया केक का बिजनेस, ना मैदा है ना शुगर, जज हुए इतने खुश दे दिए ₹1 करोड़
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
मेरा युवा भारत (एमवाई भारत) को देश के युवाओं के लिए एक ही स्थान संपूर्ण-सरकारी मंच के रूप में सेवा देने के लिए एक स्वायत्त निकाय के रूप में स्थापित किया जा रहा है. मेरी माटी मेरा देश अभियान की परिकल्पना 'आजादी का अमृत महोत्सव' के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारत की आजादी के 75 वर्ष का उत्सव मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव 12 मार्च 2021 को शुरू हुआ. पूरे देश में तब से उत्साहजनक सार्वजनिक भागीदारी के साथ दो लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
11:16 PM IST