PM Modi on Indian Economy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के ITPO कॉम्प्लेक्स में भारत मंडपम का उद्घाटन किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने 2024 लोकसभा चुनाव की ताल भी ठोक दी है. पीएम मोदी ने कहा कि वह गारंटी देते हैं कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत नंबर तीन की अर्थव्यवस्था होगी. गौरतलब है कि ITPO कॉम्प्लेक्स रीडेवलप होने के बाद दुनिया के 10 सबसे बड़े प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में शामिल हो चुका है. सितंबर में होने वाली 18वीं G-20 बैठक इसी कन्वेंशन सेंटर में होगी. 

PM Modi on Indian Economy: पीएम ने कहा, 'ये मोदी की गारंटी है'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में कहा, 'हमारे पहली अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें स्थान पर था. हमारी दूसरी अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 5वें स्थान पर आया.  मैं ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर कह रहा हूं कि हमारे तीसरे में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के तीसरे स्थान पर गर्व के साथ खड़ा होगा. तीसरे कार्यकाल में टॉप तीन इकोनॉमी में भारत पहुंचकर रहेगा और ये मोदी की गारंटी है. मैं देशवासियों को ये भी विश्वास दिलाऊंगा कि हमारे तीसरे कार्यकाल में देश की विकास यात्रा और भी तेजी से बढ़ेगी.'     

PM Modi on Indian Economy: नकारात्मक सोच वालों ने की क्या-क्या कोशिश

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, 'इस निर्माण को रोकने के लिए नकारात्मक सोच वालों ने क्या-क्या कोशिशें नहीं की, अदालतों के चक्कर काटे थे. कुछ लोगों की फितरत होती है हर अच्छे काम को रोकने, टोकने की. जब कर्तव्य पथ पर बन रहा था तो न जाने क्या क्या कथाएं चल रही थीं. अखबार, ब्रेकिंग न्यूज में न जाने क्या-क्या चल रहा था। कर्तव्य पथ बनने के बाद वे लोग भी दबी ज़ुबान में कहने लगे कि अच्छा हुआ है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बकौल प्रधानमंत्री मोदी, 'आज दुनिया यह स्वीकार कर रही है कि भारत 'लोकतंत्र की जननी' है. आज जब हम आज़ादी के 75 वर्ष होने पर 'अमृत महोत्सव' मना रहे हैं, यह 'भारत मंडपम' हम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है.कुछ हफ्तों बाद यहां G20 से जुड़े आयोजन होंगे. दुनिया के बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष यहां उपस्थित होंगे. भारत के बढ़ते कदम और भारत का बढ़ता कद इस 'भारत मंडपम' से पूरी दुनिया देखेगी.'