PM Narendra Modi: विश्व जल दिवस (WorldWaterDay) पर 22 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी जल शक्ति अभियान का शुभारंभ करेंगे. इस अभियान को ‘Jal Shakti Abhiyan:Catch the Rain’ नाम दिया गया है. इससे यूपी और एमपी के कई जिलों को सूखे से राहत मिलेगी. अभियान के तहत केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए ऐतिहासिक MoA (Memorandum of Agreement) पर भी  साइन किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

22 मार्च को होगी अभियान की शुरुआत (The campaign will begin on 22 March)

पीएम मोदी 22 मार्च (सोमवार) को विश्व जल दिवस पर ‘Jal Shakti Abhiyan:Catch the Rain’अभियान का शुभारंभ करेंगे. दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस अभियान की लॉन्चिंग की जाएगी. इसमें पीएम मोदी की मौजूदगी में केन बेतवा लिंक परियोजना को लागू करने के लिए ऐतिहासिक  Memorandum of Agreement पर भी साइन किया जाएगा. जिसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री साइन करेंगे. नदियों को जोड़ने के संदर्भ को लेकर यह पहला अभियान है. 

क्या है अभियान (What is this campaign)

यह अभियान ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में चलाया जाएगा. इसका उद्देश्य बारिश के पानी का संचय करना है. 22 मार्च 2021 से 30 नवंबर 2021 तक पूरे देश में मॉनसून से पहले और मॉनसून के दौरान यह अभियान चलाया जाएगा. जिसमें लोगों की भागीदारी के जरिए जमीनी स्तर पर जल संरक्षण लिए आंदोलन के रूप में इसे शुरू किया जाएगा. इस अभियान का उद्देश्य सभी के लिए बारिश के पानी का स्टोरेज करना है. 

बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें