नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथग्रहण कार्यक्रम आज शाम 7 बजे शुरू होगा. इस कार्यक्रम में 50 से ज्‍यादा विदेशी मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया है. साथ ही देशभर से BJP कार्यकर्ता और समर्थक यहां राष्‍ट्रीय राजधानी में जुट रहे हैं. राष्‍ट्रपति भवन के आसपास ट्रैफिक को सुचारु रखने के लिए पुलिस ने कुछ बंदोबस्‍त किए हैं. कुछ रास्‍तों को बंद भी किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये रास्ते बंद (शाम 4 से रात 9 बजे तक)

> राजपथ

> विजय चौक

> साउथ एवेन्यू

> नॉर्थ एवेन्यू

> दारा शिकोह रोड

> चर्च रोड 

इन रास्तों से बचें

> अकबर रोड

> राजपथ

> तीन मूर्ति मार्ग

> कृष्ण मेनन मार्ग

> पंडित पंत मार्ग

> तालकटोरा रोड

> गुरुद्वारा रकाब गंज रोड

> त्यागराज मार्ग

> एसपी मार्ग

> कुशक रोड

> के कामराज मार्ग

> राजाजी मार्ग

> शांति पथ

> रायसीना रोड

> मोतीलाल नेहरू मार्ग 

समारोह स्थल में 5 स्तर का सुरक्षा घेरा 

> नई दिल्ली क्षेत्र नो फ्लाइंग घोषित

> दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक, अन्य एजेंसियां तैनात

> 10 हज़ार जवान तैनात

> गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस जैसी सुरक्षा