PM Narendra Modi Japan Visit: पीएम मोदी का जापान दौरा, यूक्रेन के राष्ट्रपति से होगी मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G7 (PM Narendra Modi Japan Visit) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान के हिरोशिमा पहुंच गए हैं. यह दौरा काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है.
PM Narendra Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 (PM Narendra Modi Japan Visit) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान के हिरोशिमा पहुंच गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 19 मई से 6 दिनों के लिए विदेश दौरे पर रहेंगे. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी (PM Narendra Modi Japan Visit) तीन देश जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे. इस दौरे के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात होगी. पीएम मोदी हिरोशिमा में G-7 के शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) में शामिल होंगे. मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा सहित कई अन्य वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
पीएम फुमियो किशिदा से इन मुद्दों पर होगी चर्चा विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर जापान के पीएम फुमियो किशिदा और कुछ अन्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. जापान के प्रधानमंत्री किशिदा के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता में आर्थिक मामलों सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी. हिरोशिमा में पीएम मोदी, महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.जी-7 में क्या चर्चा होगी?
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि जी-7 समूह की बैठक में प्राथमिकताओं से जुड़े कई विषयों पर चर्चा होगी, जिसमें सम्पर्क बढ़ाने, सुरक्षा, परमाणु निरस्त्रीकरण, आर्थिक सुरक्षा, क्षेत्रीय मुद्दे, जलवायु परिवर्तन, खाद्य एवं स्वास्थ्य और विकास के अलावा डिजिटलीकरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दे शामिल हैं.
पीएम मोदी का कल का कार्यक्रम-(भारतीय समय के हिसाब से)- सुबह 4 बजे- जापान के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय मुलाकात
- सुबह 5 बजे- महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण
- सुबह 7 बजे- दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय मुलाकात
- सुबह 7:30 बजे- वियतनाम के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय मुलाकात
- सुबह 11 बजे- G7 समिट में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
- सुबह 11:30 बजे- G7 समिट के छठे वर्किंग सत्र में शामिल होंगे पीएम
- दोपहर 1:40 बजे- फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय मुलाकात
- दोपहर 2:20 बजे- यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय मुलाकात
- दोपहर 2:55 बजे- G7 समिट के 7वें वर्किंग सत्र में शामिल होंगे
- शाम 4:35 बजे- QUAD की बैठक में शामिल होंगे पीएम मोदी