Atal Bridge: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी पर बने अटल ब्रिज का उद्घाटन किया. यह एक ओवरब्रिज है जिसकी लंबाई 300 मीटर और चौड़ाई 14 मीटर है. इस ब्रिज की खूबसूरती कमाल की है और यह रिवरफ्रंट के पश्चिमी छोर पर फूलों के बाग को पूर्वी छोर पर तैयार हो रहे आर्ट एंड कल्चर सेंटर से जोड़ता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस ब्रिज को वहां घूमने जाने वाले सैलानियों के लिए तैयार किया गया है. यह केवल पैदल यात्रियों के लिए है. पीएम मोदी इस समय गुजरात के दो दिवसीय यात्रा पर हैं.

 

इस ब्रिज की डिजाइनिंग कमाल की है और LED बल्ब की मदद से इसे बहुत शानदार तरीके से सजाया गया है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस ब्रिज की खूबसूरत तस्वीरों को भी साझा किया है. इस ब्रिज को अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की तरफ से तैयार किया गया है.

 

इस ब्रिज को पैदल यात्रियों के अलावा साइकिल चलाने वाले भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ब्रिज को तैयार करने में 2600 मिट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है. छत को कलरफुल फैब्रिक की मदद से तैयार किया गया है.