मंत्रिपरिषद की बैठक में सामने आया विकसित भारत 2047 का रोडमैप, मोदी 3.0 के पहले 100 दिन का रखा एजेंडा
PM Narendra Modi Council of Minister Meeting: पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रीपरिषद की संभावित आखिरी बैठक ली है. इस बैठक में विकसित भारत 2047 का रोडमैप और मोदी 3.0 के पहले 100 दिन के एजेंडा पर चर्चा हुई है.
PM Narendra Modi Council of Minister Meeting: प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा किए जाने से पहले संभवत:मंत्रिपरिषद की आखिरी बैठक ली है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ‘‘विकसित भारत : 2047’’ के लिए दृष्टि पत्र पर चर्चा हुई. इसके अलावा अगले पांच वर्षों के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना पर मंथन किया गया. सरकार के सूत्रों ने बताया कि बैठक में, मई में नयी सरकार के गठन के बाद तुरंत उठाए जाने वाले कदमों के लिए 100 दिवसीय एजेंडे के शीघ्र क्रियान्वयन पर चर्चा की गई.
PM Narendra Modi Council of Minister Meeting: दो साल की गहन तैयारी के बाद बनाया गया विकसित भारत का रोडमैप
सरकार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि ‘‘विकसित भारत’’ के लिए ‘रोडमैप’ दो साल से अधिक की गहन तैयारी का परिणाम है. इसमें सभी मंत्रालयों और राज्य सरकारों, शिक्षाविदों, उद्योग संगठनों, नागरिक समाज संस्थाओं, वैज्ञानिक संगठनों के साथ व्यापक परामर्श तथा युवाओं के सुझावों को समाहित करते हुए ‘‘सरकार का समग्र’’ दृष्टिकोण शामिल है. इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा,‘विभिन्न स्तरों पर 2,700 से अधिक बैठकें, कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित किए गए.20 लाख से अधिक युवाओं से सुझाव प्राप्त हुए.’
PM Narendra Modi Council of Minister Meeting: रोडमैप में शामिल हैं सरकार ये एजेंडे
सरकार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि ‘विकसित भारत’ के लिए रोडमैप में स्पष्ट रूप से व्यक्त की गई राष्ट्रीय दृष्टि, आकांक्षाएं, लक्ष्य और कार्यों के साथ एक व्यापक खाका है. उन्होंने कहा कि इसके लक्ष्यों में आर्थिक विकास, सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी), जीवन को आसान बनाना, व्यापार करने में आसानी, बुनियादी ढांचा और सामाजिक कल्याण जैसे क्षेत्र शामिल हैं, बैठक में कई मंत्रालयों ने अपने विचार व्यक्त किए.
PM Narendra Modi Council of Minister Meeting: भाजपा ने की 195 उम्मीदवारों की घोषणा, वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी
भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार दो मार्च को 195 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा की पहली लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे दिग्गजों के नाम हैं. पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी संसदीय सीट से चुनावी मैदान पर उतरेंगे. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से दूसरी बार ताल ठोकेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपनी पारंपरिक सीट लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा स्मृति ईरानी एक बार फिर अमेठी से चुनाव लड़ेंगी.