Kisan drones: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास व्यक्त किया है कि ड्रोन क्षेत्र में भारत की बढ़ती क्षमता दुनिया को एक नया नेतृत्व देगी. उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में कीटनाशकों और अन्य कृषि सामग्री के छिड़काव के लिए 100 'किसान ड्रोन' (kisan drones) को हरी झंडी दिखाई. इसे किसानों के लिए बहुत ही रोमांचक पहल बताया जा रहा है.

देश में बढ़ रहे ड्रोन स्टार्टअप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में ड्रोन स्टार्ट-अप का नया कल्चर बन रहा है और जल्द ही ऐसे स्टार्ट-अप्स की संख्या 200 से अधिक हो जाएगी. इनसे देश में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

 

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस बात को सुनिश्चित करेगी ड्रोन सेक्टर के विकास में कोई बाधा न हो और इसके ग्रोथ को सुविधाजनक बनाने के लिए पहले से ही कई सुधार और नीतिगत उपाय किए जा चुके हैं.

पीएम ने कहा कि यह इस बात का उदाहरण है कि अगर पॉलिसी सही हों, तो देश कितनी ऊंची उड़ान भर सकता है. कुछ समय पहले तक ड्रोन ज्यादातक रक्षा क्षेत्र से ही जुड़ा हुआ था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

कृषि क्षेत्र में नया अध्याय

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में आधुनिक कृषि सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक नया अध्याय है. इस पहल से न केवल ड्रोन के क्षेत्र में विकास होगा बल्कि इसके लिए अनंत संभावनाओं का भी जन्म होगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने ड्रोन क्षेत्र को खोलने की आशंकाओं पर समय बर्बाद नहीं किया बल्कि भारत की युवा प्रतिभा पर भरोसा किया और नई मानसिकता के साथ आगे बढ़ी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बजट और नीतिगत उपायों में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को प्राथमिकता दी है.

नई क्रांति की शुरुआत

पीएम मोदी ने कहा कि 'किसान ड्रोन' एक नई क्रांति की शुरुआत है. किसान आने वाले समय में अपनी उपज जैसे फलों, सब्जियों और फूलों को कम से कम समय में बाजारों तक पहुंचाने के लिए उच्च क्षमता वाले ड्रोन का उपयोग कर सकते हैं, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी.