Surat Diamond Bourse: पीएम मोदी कल करेंगे सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन, पॉलिश किए गए हीरों का बनेगा हब
Surat Diamond Bourse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 17 दिसंबर रविवार को दुनिया के सबसे बड़े कॉरपोरेट ऑफिस हब ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का उद्घाटन करेंगे. यह अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा.
Surat Diamond Bourse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 17 दिसंबर रविवार को दुनिया के सबसे बड़े कॉरपोरेट ऑफिस हब ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का उद्घाटन करेंगे. यह अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा. यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरो के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र होगा. डायमंड बोर्स दुनिया की सबसे बड़ी इंटरकनेक्टेड इमारत है, क्योंकि इसमें 4,500 से अधिक इंटरकनेक्टेड कार्यालय हैं. यह देश का सबसे बड़ा सीमा शुल्क निकासी घर है.
दुनिया का सबसे बड़ा हीरा व्यापार केंद्र
सूरत डायमंड बोर्स (एसडीबी) भवन, भारत के सूरत में बना एक हीरा व्यापार केंद्र है. यह 6,60,000 वर्ग मीटर (7,100,000 वर्ग फुट) क्षेत्रफल में बना है और दुनिया का सबसे बड़ा हीरा व्यापार केंद्र है. इसे आर्किटेक्चर फर्म मॉर्फोजेनेसिस ने डिज़ाइन किया है. इस भवन में नौ टावर हैं. इसका उद्देश्य हीरे के कारोबार को बढ़ावा देना है. इस भवन को बनाने में 3,400 करोड़ रुपये की लागत आई है. एसडीबी डायमंड बोर्स, एक गैर-लाभकारी संगठन है. यह कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 8 के तहत पंजीकृत कंपनी है. इसका मकसद सूरत में डायमंड बोर्स की स्थापना और प्रचार करना है.