PM Modi Nepal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल के पवित्र मायादेवी मंदिर में दर्शन-पूजा की. गौतम बुद्ध के जन्म स्थान ऐतिहासिक मंदिर के दौरान पीएम मोदी के साथ उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) भी थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा, "बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के शुभ अवसर पर, दोनों प्रधानमंत्रियों ने गौतम बुद्ध के जन्म स्थान लुंबिनी में पवित्र मायादेवी मंदिर में पूजा और पूजा-अर्चना की."

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा के निमंत्रण पर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुंबिनी की एक दिवसीय यात्रा कर रहे हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल लुम्बिनी के अपने एक दिन की यात्रा पर मोदी ने ट्वीट कर कहा, "नेपाल में उतरा. बुद्ध पूर्णिमा के विशेष अवसर पर नेपाल के अद्भुत लोगों के बीच खुश हूं. लुंबिनी में कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं."

 

पीएम मोदी का पांचवा दौरा

2014 के बाद से यह प्रधानमंत्री की पांचवीं नेपाल (PM Modi Nepal Visit) यात्रा है. मोदी और उनका दल उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक विशेष भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे. दक्षिणी नेपाल के तराई मैदानों में स्थित लुंबिनी बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है, क्योंकि वहां भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था.