एक ही कार्ड से करें शॉपिंग या मेट्रो की सवारी, पीएम मोदी ने लॉन्च किया One Nation-One Card
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 'वन नेशन वन कार्ड' स्कीम को लॉन्च किया. यह कार्ड कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 'वन नेशन वन कार्ड' स्कीम को लॉन्च किया. पीएम मोदी ने कहा कि कई प्रयासों के बाद अब देश में 'एक देश-एक कार्ड (One Nation-One Card)' का सपना सच होने जा रहा है. पीएम मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड (National Common Mobility Card) से आप पैसे भी निकाल पाएंगे, शॉपिंग कर पाएंगे और किसी भी मेट्रो या ट्रांसपोर्ट के अन्य साधन में भी वही कार्ड इस्तेमाल हो जाएगा.
दरअसल, सभी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड में एक खास फीचर जोड़ा जाएगा. इस फीचर के जरिए टिकट काउंटर की पीओएस मशीन पर कार्ड को उपयोग करने के अलावा मेट्रो रेल स्मार्ट कार्ड के तौर पर भी इनका उपयोग किया जा सकेगा. बैंक द्वारा अब जो भी नए डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे उनमे नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड (National Common Mobility Card) फीचर होगा. ये किसी और वॉलेट की तरह ही काम करेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि ये कार्ड यात्रा करते समय आपकी तमाम दिक्कतों को दूर करेगा. इसके लिए ही ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम की व्यवस्था विकसित की गई थी. अलग-अलग कंपनियों द्वारा बनाए गए इस सिस्टम की वजह से देश में एक इंटीग्रेटेड व्यवस्था विकसित नहीं हो पा रही थी. एक शहर का कार्ड दूसरे शहर में बेकार हो जाता था. इस चुनौती को दूर करने के लिए एक व्यापक स्तर पर काम शुरू किया, अनेक मंत्रालयों और विभागों को इस काम में लगाया गया.
अहमदाबाद मेट्रो का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो ट्रेन सेवा के पहले चरण का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने वस्त्राल गांव मेट्रो स्टेशन पहुंचकर मेट्रो सेवा के पहले चरण का उद्धाघटन किया. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया और उसमें कुछ दूर तक सवारी भी की.
अहमदाबाद मेट्रो का पहला चरण 40 किमी लंबा होगा. जिसमें 6.5 किमी का रास्ता भूमिगत है जबकि बाकी एलिवेटेड (खंभों पर) होगा है. इसमें दो रास्ते होंगे. पहला वस्त्राल गांव से थलतेज गांव तक और दूसरा ग्यासपुर डिपो को मोटेरा स्टेडियम से जोड़ेगा.
गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बयान में कहा कि इन मेट्रो परियोजनाओं से न सिर्फ सम्पर्क सुविधा बढ़ेगी बल्कि यात्रा समय भी कम होगा. इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सफर करने में काफी आसानी भी होगी. मेट्रो सेवा यात्रियों, खासकर अहमदाबाद और गांधीनगर क्षेत्र के लोगों को आरामदायक और विश्वसनीय सार्वजनिक परिवहन सुविधा देगी.