National Mayor Conference: मेयर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले, छोटे विक्रेताओं को डिजिटल पेमेंट के लिए करें प्रोत्साहित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. सम्मेलन भाजपा के सुशासन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
Gujarat National Conference: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय भाजपा शासित महापौर सम्मेलन का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत काल में अगले 25 वर्ष के लिए भारत के शहरी विकास का एक रोड मैप बनाने में इस मेयर सम्मेलन की बड़ी भूमिका है. हमारे नागरिकों ने शहरों के विकास को लेकर बीजेपी पर विश्वास जताया है और उसे निरंतर बनाए रखना, उसे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है.
डिजिटल पेवमेंट के लिए करें प्रोत्साहित
पीएम ने कहा, टियर 2 और टियर 3 शहर अब आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बन रहे हैं. हमें उन क्षेत्रों में उद्योग समूहों को विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए. छोटे विक्रेताओं को डिजिटल पेवमेंट का इस्तेमाल करने के लिए ट्रेनिंग दी जानी चाहिए. इसे सुनिश्चित करने के लिए महापौरों को पहल करनी चाहिए.
विकास को लेकर बीजेपी पर भरोसा
पीएम मोदी ने कहा कि राज्यों को टियर-2 और टियर-3 शहरों की योजना अभी से बनानी चाहिए क्योंकि यह शहर भी आर्थिक क्रियाकलापों के केंद्र बन रहे हैं. हमारे स्टार्टअप इन्हीं शहरों में हो रहे हैं. हमें उन क्षेत्रों में उद्योग समूहों के विकास पर ध्यान देना चाहिए. हमारे देश के नागरिकों ने बहुत लंबे अरसे से शहरों के विकास को लेकर बीजेपी पर विश्वास रखा है. उसे निरंतर बनाए रखना, उसे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है. जमीनी स्तर से काम करना सभी मेयरों की जिम्मेदारी है. बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं और विकास सुनियोजित हो.
कई मुद्दों पर होगी चर्चा
इस सम्मेलन में 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के महापौर, उप महापौर और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधि भाग लेंगे और अपने विचार साझा करेंगे. साथ ही इस सम्मेलन पर कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. सूरत, इंदौर, कानपुर और पणजी के मेयर कचरा प्रबंधन, साफ-सफाई और राजस्व बढ़ाने के लिए अपने द्वारा किए गए कार्यों के बारे में वहां मौजूद लोगों को जानकारी देंगे.