प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम के कुंडली-मानेसर-पलवल को जोड़ने वाले वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. इससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जाम से मुक्ति पाने में राहत मिलेगी. इस वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को बनाने में कुल 6400 करोड़ रुपये की लागत आई है. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि यह एक्सप्रेसवे आर्थिक, पर्यावरण और सुविधाजनक यात्रा के दृष्टिकोण से काफी मददगार होगा. यह जीवन को आसान बनाएगा. इस प्रोजेक्ट के लिए 3846 एकड़ जमीन का अधिग्रहण 2988 करोड़ रुपये में किया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

135 किलोमीटर का सफर 90 मिनट में

एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद अब लोग कुंडली से पलवल महज 90 मिनट में पहुंच सकेंगे. एक्सप्रेसवे को इस तरीके से बनाया गया है कि हल्के वाहन 120 किलोमीटर प्रति घंटे और भारी वाहन 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकते हैं. कुंडली से मानेसर तक इस एक्सप्रेसवे में 4 आरओबी, 14 ब्रिज, 56 अंडरपास, 7 इंटसेक्शन, 7 टोल प्लाजा बने हैं. इसमें मीडियन की चौड़ाई 8 मीटर है. इस 135.65 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का 55 किलोमीटर लंबा पलवल-मानेसर तक का हिस्सा 15 जुलाई 2016 को ही हरियाणा सरकार ने खोल दिया था. यह एक्‍सप्रेस वे पलवल से ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बागपत होते हुए कुंडली तक जाता है. वहीं, नया वेस्‍टर्न एक्‍सप्रेसवे पलवल-मानेसर को कुंडली से जोड़ेगा.

9 साल की हो गई देरी

बहुप्रतीक्षित एक्सप्रेसवे के निर्माण में तय समयसीमा से नौ साल ज्यादा का समय लग गया. इसके निर्माण का प्रस्ताव वर्ष 2003 में आया था. पहले इस एक्सप्रेसवे का निर्माण  4 लेन में किया जाना था लेकिन बाद में सरकार ने इसे 6 लेन का बनवाया. इस वजह से इसमें समय लगा. पूर्व में इसे 2009 में पूरा होना था लेकिन इसके निर्माण का कार्य टलता चला गया. यह सोनीपत के पास एनएच 1, बहादुर गढ़ के पास एनएच 10, मानेसर में एनएच 8 और पलवल के पास एनएच 2 को जोड़ेगा.

बल्लभगढ़ तक मेट्रो की भी शुरुआत

हरियाणा के फरीदाबाद में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एस्कॉर्ट मुजेसर से बल्लभगढ़ के बीच मेट्रो का भी उद्घाटन किया. इससे अब फरीदाबाद के लोगों को काफी सुविधा होगी. दिल्ली मेट्रो की ओर से आज से कश्मीरी गेट से एस्कॉर्ट्स मुजेसर कॉरीडोर को 3.2 किलोमीटर बढ़ा कर राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) तक चलाया जाएगा. शाम 5 बजे से यह लाइन आम लोगों के लिए खोली जाएगी. इस मेट्रो लाइन के विस्तार में अब दो नए स्टेशन- संत सूरदास (सिही) और राजा नाहर सिंह जुड़ जाएंगे.