PM Modi in Pune: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी 6 फरवरी को पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे. पुणे की जनता को आज मेट्रो रेल (Pune Metro Rail) की सौगात मिलेगी. पीएमओ की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, पीएम मोदी 6 मार्च को महाराष्ट्र के पुणे जाएंगे, पुणे में पीएम मोदी मेट्रो रेल परियोजना (Pune Metro Rail Project) के उद्घाटन के साथ ही विकास से जुड़ी अन्य कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वर्ण जयंती समारोह की भी करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण और आर के लक्ष्मण आर्ट गैलरी-संग्रहालय का उद्घाटन भी करेंगे इसके अलावा अपनी पुणे यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय (Symbiosis University) के स्वर्ण जयंती समारोह की शुरुआत भी करेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यह मूर्ति 1850 किलोग्राम गन मेटल से बनी है और लगभग 9.5 फीट ऊंची है.साढ़े 11 बजे के लगभग प्रधानमंत्री पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे. यह परियोजना पुणे में शहरी गतिशीलता के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान करने का एक प्रयास है. 

रेल परियोजना के 12 किमी खंड का करेंगे उद्घाटन

बता दें कि, इस परियोजना की आधारशिला 24 दिसंबर 2016 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ही रखी गई थी. प्रधानमंत्री कुल 32.2 किमी पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किमी खंड का उद्घाटन करेंगे. पूरी परियोजना 11,400 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत से बनाई जा रही है. वह गरवारे मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनी का उद्घाटन और निरीक्षण भी करेंगे और वहां से आनंदनगर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी करेंगे.