Greenfield Airport Gujarat: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज से गुजरात का दो दिवसीय दौरा शुरू होना है. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी गुजरात को पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की सौगात देंगे. इसका नाम हीरासर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट होगा. गुरुवार को पीएम मोदी (PM Modi) इसका उद्घाटन करेंगे. ये एयरपोर्ट गुजरात के राजकोट से करीब 27 किलोमीटर की दूरी पर है. इस एयरपोर्ट की लागत 1405 करोड़ रुपए बताई गई है. बता दें कि गुजरात के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच हुए MoU के तहत ही गुजरात में पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट तैयार हुआ है. 

3000 मीटर लंबा है ये एयरपोर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार ने बताया कि ये एयरपोर्ट 1405 करोड़ रुपए की लागत से बना है और ये एयरपोर्ट 3000 मीटर लंबा है. यानी कि बड़े विमान भी इस एयरपोर्ट पर उतर पाएंगे. उन्होंने आगे ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इस एयरपोर्ट को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. 

वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि देशभर में हवाई कनेक्टिविटी में सुधार करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को राजकोट में नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास से बढ़ावा मिलेगा. 

गुजरात के पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की खासियत

बता दें कि इस एयरपोर्ट का क्षेत्रफल लगभग 2500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. इसके अलावा इस एयरपोर्ट में आधुनिक तकनीक और टिकाऊ सुविधाओं को भी दिया गया है. इसके अलावा PMO की ओर से जारी बयान में ये भी बताया गया है कि एयरपोर्ट स्थानीय वास्तुकला विरासत का प्रतीक होगा और गुजरात के काठियावाड़ क्षेत्र की कला और नृत्य रुपों की सांस्कृतिक महिमा को दिखाएगा. 

अक्टूबर 2017 में हुआ था भूमिपूजन

7 अक्टूबर 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी और इस दौरान भूमिपूजन में भी शामिल हुए थे. गुजरात का पहला ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पीएम गति शक्ति प्रोजेक्ट के तहत आता है. इस एयरपोर्ट पर C-Type प्लेन के साथ-साथ E-Type प्लेन भी उड़ सकेंगे. इसके अलावा आने वाले समय में Airbus A-380, Boeing 747 और Boeing 777 भी उड़ान भर पाएंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें