इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही है. 6,000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में भी कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगभग 150 हो गई है. इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं. तमाम उपाय किए जा रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आगे आने की अपील की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से कोरोना वायरस से लड़ने के उपाय सुझाने की अपील करते हुए एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा, 

एक स्वस्थ ग्रह का निर्माण करें. बहुत से लोग COVID-19 के लिए टेक्नोलॉजी वाले समाधान साझा कर रहे हैं. मैं उनसे आग्रह करूंगा कि वे अपने समाधान @mygovindia पर साझा करें. ये प्रयास #IndiaFightsCorona में मदद कर सकता है.

सरकार ने सोशल मीडिया पर #IndiaFightsCorona नाम से एक चैलेंज कोविड-19 समाधान चैलेंज  (COVID 19 Solution Challenge) शुरू किया है. लोग  @mygovindia पर अपने उपाय और विचार साझा कर रहे हैं. 

जो उपाय सरकार को पसंद आएगा उसे नकद इनाम दिया जाएगा. सरकार ने इसके लिए 1.75 लाख रुपये तक के तीन के इनाम घोषित किए हैं. 

 

कहां और कैसे भेजें उपाय

इस चैलेंज में 31 मार्च तक अपने सुझाव भेजे जा सकते हैं. आप अपने सुझाव  @mygovindia पर भेज सकते हैं. इस चैलेंज में कोई भी व्यक्ति या स्टार्टअप्स इसमें हिस्सा ले सकते हैं. 

इतना मिलेगा इनाम

कोविड-19 समाधान चैलेंज  (COVID 19 Solution Challenge) में कुल 1.75 लाख रुपये इनाम में दिए जाएंगे. पहला इनाम 1 लाख रुपये का है. दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 50,000 रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाले को 25,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

जिम, थिएटर बंद रखने का ऐलान

इस बीच केंद्र सरकार ने संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सभी शिक्षण संस्‍थान, संग्रहालय, जिम, स्विमिंग पूल और थिएटर को इस महीने की 31 तारीख तक बंद रखने का फैसला किया है. इस बारे में राज्‍य सरकारों को परामर्श भेज दिया गया है. विद्यार्थियों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में पूछताछ के लिए टोल फ्री नंबर 1075 शुरू किया है.