World Athletics Championships: भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाला यह खिलाड़ी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया के जरिए हर तरफ से इस खास उपलब्धि के लिए नीरज चोपड़ा को बधाइयां दी जा रही है. ओलंपिक के बाद वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में भी नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. इस चैंपियनशिप के इतिहास में मेडल जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. फाइनल में उन्होंने 88.13 मीटर थ्रो कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश से नीरज चोपड़ा को इस खास उपलब्धि के लिए बधाइयां मिली है. इससे पहले भारत के लिये विश्व चैंपियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक नीरज चोपड़ा की महान उपलब्धि. विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई. उन्होंने आगे लिखा कि भारतीय खेलों के लिए यह खास पल है. आगामी टूर्नामेंटों के लिए नीरज को शुभकामना.

टोक्यो ओलंपिक में जीता था गोल्ड मेडल

चोपड़ा ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था और निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं. अभिनव बिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को लेकर लिखा कि विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर पर नीरज चोपड़ा को बधाई. तुमने हमें गौरवान्वित किया है. शानदार प्रदर्शन और आगे के लिए शुभकामना.