STARS से होगी चाइल्ड एजुकेशन की नींव पुख्ता, मोदी सरकार का फैसला
विश्व बैंक की मदद से STARS कार्यक्रम को फिलहाल 6 राज्यों में लागू किया जा रहा है.
STARS कार्यक्रम के लिए विश्व बैंक, भारत सरकार को 3700 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करेगा. (Image- PIB)
STARS कार्यक्रम के लिए विश्व बैंक, भारत सरकार को 3700 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करेगा. (Image- PIB)
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New education Policy) को अब अमलीजामा पहनाना शुरू किया है. इस योजना के लिए आज स्टार्स कार्यक्रम तय किया है. स्टार्स यानी स्ट्रेंगथनिंग टीचिंग-लर्निंग एंड रिजल्ट्स फॉर स्टेट्स (STARS) कार्यक्रम के तहत 11 राज्यों में बेसिक शिक्षा में सुधार पर फोकस किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में कई अहम फैसले लिए है. इनमें एक फैसला नई शिक्षा नीति को लेकर था. उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अब अमलीजामा पहनाना शुरू किया जाएगा. इसके लिए STARS कार्यक्रम तय किया गया है. अब शिक्षा रट्टा लगाकर पढ़ाई करना नहीं समझ कर सीखना होगी.
उन्होंने कहा कि पढ़ाई का मतलब समझना और सीखना है. इस सिस्टम को लागू करने के लिए ही STARS कार्यक्रम बनाया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बच्चों की शिक्षा पर फोकस
नई शिक्षा 3 से 8 वर्ष तक के बच्चों के लिए मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञात बढ़े. इसके लिए टीचरों को ट्रेनिंग मिले. बोर्ड परीक्षा में क्षमता आधारित मूल्याकंन के लिए सुधार हो. साथ ही स्वतंत्र मूल्यांकन की व्यवस्था होनी चाहिए.
#Cabinet approves World Bank supported Strengthening Teaching-Learning and Results for States (STARS) project; total project cost is Rs 5718 crore with the financial support of World Bank amounting to US $ 500 million: Union Minister @PrakashJavdekar #CabinetDecision pic.twitter.com/ULJP92jiEA
— PIB India (@PIB_India) October 14, 2020
नई शिक्षा नीति का असल उद्देश्य है शिक्षा से प्राप्ति यानी शिक्षा से आपने क्या सीखा.
3700 करोड़ रुपये देगा विश्व बैंक
STARS कार्यक्रम विश्व बैंक (World Bank) की मदद से चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिए विश्व बैंक भारत सरकार को 3700 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करेगा. इसमें 2000 करोड़ रुपये का योगदान राज्य सरकार देंगी. इस तरह स्टार्स कार्यक्रम पर 5718 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस कार्यक्रम से शिक्षा में मूलभूत सुधार का रास्ता खुलेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस कार्यक्रम को फिलहाल 6 राज्यों में लागू किया जा रहा है. इन राज्यों में हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और ओडिशा शामिल हैं. इन राज्यों में इस कार्यक्रम को विश्व बैंक आर्थिक मदद मुहैया कराएगा.
एक ऐसा ही कार्यक्रम गुजरात, तमिलनाडु, उत्तराखंड, झारखंड और असम में चलेगा और यहां आर्थिक मदद एडीबी यानी एशियाई विकास बैंक मुहैया कराएगा.
07:33 PM IST