आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों को ट्वीट किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा (@RNTata2000), महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा (@anandmahindra) और बीएसई के सीईओ आशीष चौहान (@ashishchauhan) को टैग करके कहा, 'प्रिय रतन टाटा, आनंद महिंद्रा और आशीष चौहान, भारत तब विजयी होगा जब हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा. लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के लिए चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करना एक सर्वश्रेष्ठ तरीका हो सकता है. क्या हम सब ऐसा कर सकते हैं?'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट के जवाब में आनंद महिंद्रा ने कहा, 'लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक के लिए वोट देना सिर्फ अधिकार की बात नहीं है, बल्कि एक पवित्र उत्तरदायित्व है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. हमें दुनिया में सबसे अधिक मतदान वाला देश भी बनना है... हां नरेंद्र मोदी (@narendramodi) जी, हम ऐसा कर सकते हैं.'

 

 

बीएसई के सीईओ आशीष चौहान ने भी प्रधानमंत्री की इस पहल पर जोशीली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, 'सर, हम ऐसा करेंगे! बीएसई (@bseindia) अपने 1425 सदस्यों, 21000 आईएफए, 3 लाख एसोसिएट्स, 4.13 करोड़ निवेशक लोकतंत्र में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. इस प्रयास में योगदान करना सम्मान की बात होगी.'

 

 

खबर लिखे जाने तक रतन टाटा ने ट्वीट पर कोई रिप्लाई नहीं दिया था. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. आगामी 11 अप्रैल से 19 मई के बीच देशभर में विभिन्न चरणों में 17वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.