अरुण जेटली के निधन पर शोक की लहर, PM Modi ने कहा- 'मैंने एक ऐसा दोस्त खोया है.'
अरुण जेटली का पार्थिव शरीर दोपहर एम्स से उनके आवास लाया गया. कल दोपहर 2 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को 12 बजकर, 7 मिनट पर निधन हो गया है. अरुण जेटली को सांस लेने में तकलीफ के चलते 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. पिछले दिनों उन्हें एक्स्ट्राकारपोरल मेंब्रेन ऑक्सीजनेशन (ECMO) और इंट्रा ऐरोटिक बैलून (IABP) सपोर्ट पर रखा गया था.
उनके निधन से राजनीतिक तथा सामाजिक गलियारे में मातम छा गया है. तमाम दलों ने नेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है.
अरुण जेटली का पार्थिव शरीर दोपहर 2:30 बजे एम्स से उनके आवास लाया गया. कल (25 अगस्त) उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए दोपहर 12 बजे बीजेपी मुख्यालय पर रखा जाएगा. कल दोपहर 2 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
उनके निधन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने शोक जताया है. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत बीजेपी, कांग्रेस तथा अन्य दलों के नेताओं ने जेटली के निधन पर शोक प्रकट करते हुए देश की राजनीति के लिए बड़ी क्षति बताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय यूएई के दौरे पर हैं. उन्होंने अरुण जेटली के निधन को एक बहुत बड़ी हानि बताते हुए अपने जीवन से एक मित्र के जाने की बात कही है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
t
पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए अपना दुख प्रकट करते हुए कहा, 'मैंने एक ऐसा दोस्त खोया है, जिसे मैं दशकों से जानता हूं. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि कैसे इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेटली सबसे आगे खड़े रहे.'