प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अमेठी के सम्राट मैदान से पीएम मोदी ने कई बड़ी योजनाओं का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने अमेठी को 538 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दीं. यहां उन्होंने इंडो रशियन असॉल्ट राइफल एके-203 की नई यूनिट का लोकार्पण किया. इस यूनिट में एके-203 राइफलों की निर्माण किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार रक्षा क्षेत्र के अहम सामानों का उत्पादन अमेठी में करने जा रही है. अमेठी का स्थान बहुत महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि अमेठी के आयुध कारखाने में अतिआधुनिक क्लाशनिकोव राइफल एके-203 का निर्माण होगा.

पीएम मोदी ने कहा, आज मैं एक और बहुत महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं, ये घोषणा अमेठी की नई पहचान, नई शान से जुड़ी है. अब कोरबा की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में दुनिया की सबसे आधुनिक बंदूकों में से एक AK-203, बनाई जाएगी. ये रायफल रूस और भारत का एक संयुक्त उपक्रम मिलकर बनाएगा'.'

मेड इन अमेठी

‘मेड इन अमेठी’ AK-203 राइफलों से आतंकियों और नक्सलियों के साथ होने वाली मुठभेड़ों में हमारे सैनिकों को निश्चित रूप से बहुत बढ़त मिलने वाली है. ये फैक्ट्री अमेठी के नौजवानों के लिए रोज़गार के नए अवसर भी ला रही है और देश के विकास और सुरक्षा लिए भी एक नया रास्ता खोल रही है.

उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि सेना ने साल 2005 में आधुनिक हथियार की अपनी जरूरत को तब की सरकार के सामने रखा था. 2007 में इसका शिलान्यास किया गया, लेकिन शिलान्यास के बाद के 3 साल तक सरकार ये ही तय नहीं कर पाई कि किस तरह के हथियार बनाए जाएंगे.

प्रधानमंत्री ने गौरीगंज के कौहार में 53729.69 लाख रुपये की 17 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. उन्होंने मुंशीगंज आर्डिनेंस फैक्ट्री की नयी इकाई की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री ने गौरीगंज के कौहर इलाके में भारत एवं रूस के सहयोग से बनने वाली राइफल प्लांट की आधारशिला भी रखी. 

तेजी से हो रहा है विकास

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में सबसे तेज गति से ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने का कार्य हो रहा है. आज देश में सबसे तेज गति से एफडीआई आ रही है. आज देश में सबसे तेज गति से स्वच्छता का दायरा बढ़ रहा है. तो जैसे ‘सबसे तेज़’ आपकी tagline है, तो इसी तरह से ‘सबसे तेज’ हमारी सरकार की LifeLine है. आज देश में सबसे तेज गति से सड़कों का निर्माण हो रहा है. आज सबसे तेज गति से रेलवे का विकास कार्य हो रहा है. आज हम सबसे तेज गति से गरीबों के लिए मकान बना रहे हैं. आज देश में सबसे तेज गति से मोबाइल मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट लगाने का कार्य हुआ है.