देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आज 69वां जन्मदिन है. जन्मदिन को खास बनाने के लिए पीएम मोदी आज का दिन अपने गृहराज्य गुजरात (Gujarat) में बिता रहे हें. यहां वह सरदार सरोवर बांध पर नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए. साथ ही अपनी मां के आशीर्वाद से अपने दिन की शुरुआत की. इसके बाद पीएम मोदी गरुदेश्वर दत्त मंदिर में पूजा करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर दिल्ली के लिए वापसी करेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले पीएम मोदी को उनके जन्मदिन (#happybirthdaynarendramodi) के मौके पर उन्हें ट्विटर और फेसबुक पर लगातार बधाई मिल रही है. हर कोई देश के प्रधानमंत्री को अपनी तरह से विश कर रहा है. लोगों को काफी दिलचस्पी है कि प्रधानमंत्री के जीवन के बारे में उन्हें जानने का मौका मिले. आज हम आपको ऐसी ही एक दिलचस्प बात बता रहे हैं कि पीएम मोदी किस कंपनी का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं और उनके फोन में किस कंपनी का सिम है.

कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं PM मोदी

यह सवाल लगभग हर भारतीय के मन में होगा. आखिर देश के प्रधानमंत्री किस नेटवर्क का यूज करते हैं. उनके पास कौन सा मोबाइल फोन है. पीएम नरेंद्र मोदी एप्पल सीरीज का iPhone-6 इस्तेमाल करते हैं. साल 2018 में चीन और और दुबई की आधिकारिक यात्रा के दौरान पीएम को आईफोन6 (iPhone6 Series) सीरीज का फोन इस्तेमाल करते हुए देखा गया था. प्रधानमंत्री मोदी को गैजेट्स भी बहुत पसंद हैं. पीएम मोदी सुरक्षा कारणों के चलते एप्पल की डिवाइस इस्तेमाल करते हैं.

यह सिम यूज करते हैं मोदी

पीएम मोदी किस कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं इस बारे में भी उनके प्रशंसकों को दो साल पहले पता चला. दो साल पहले प्रधानमंत्री ने अपने मोबाइल का स्‍क्रीनशॉट शेयर किया था. उस स्क्रीनशॉट में वोडफोन का नेटवर्क दिखा था, इसी के आधार पर माना गया कि पीएम वोडाफोन का सिम यूज करते हैं.

अमित शाह करते हैं ये फोन इस्तेमाल

अगर पीएम मोदी के सबसे भरोसेमंद और देश के गृहमंत्री अमित शाह की बात करें तो वह एपल एक्सएस (iPhone XS) का यूज करते हैं. एपल ने आईफोन एसएक्स को करीब एक साल पहले लॉन्च किया था. एपल के इस फोन में 7 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ ही 12-12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं. iOS 12 के साथ आने वाले इस फोन में 4 GB रैम और 64/256/512 GB का स्टोरेज ऑप्शन है.

ट्विटर पर 5 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर

बता दें पीएम मोदी की डिजिटल इंडिया मुहिम के बाद देश में स्मार्टफोन के उपयोग में भारी उछाल आया है. सोशल मीडिया साइट्स पर भी पीएम मोदी का ग्राफ तमाम राजनेताओं से बहुत आगे हैं. ट्विटर पर उनके 5 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर है, फेसबुक पर पीएम को करीब 4.5 करोड़ यूजर फॉलो करते हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी उनके 2.83 करोड़ फॉलोअर हैं. यहां गौर करने वाले बात यह है कि वह सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलोवर्स के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी आगे हैं.