PM Kisan Maandhan Yojana: किसानों के लिए सरकार ने शुरू की योजना हर महीने मिलेंगे 3,000 रुपए, जाने कैसे कर सकते हैं अप्लाई
सरकार की तरफ से किसानों को हर माह 3000 रुपए की पेंशन दी जाएगी. जानिए इसके लिए क्या है योग्यता और किसान कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं.
सरकार ने किसानों के फायदे के लिए कई तरह के प्रावधान किए हैं. इन्हीं में से एक है किसान मानधन योजना. इस योजना के तहत किसानों को हर महीने 3000 रूपए यानि कि साल के 36000 रूपए मिलते हैं. किसान इसका लाभ उठा सकते हैं. और मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. पीएम किसान मानधन योजना की शुरुआत छोटे-छोटे किसानों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए, साल 2019 में शुरू की गई थी. जैसे ही किसानों की उम्र 60 साल हो जाएगी उन्हें 3000 रुपए मासिक पेंशन मिलना शूरू हो जाएगी.
इस स्कीम के लिए जरूरी योग्यता
ये स्कीम का फायदा गैर संगठित श्रमिक वर्ग उठा सकते हैं. जिनकी उम्र 18 से 40 साल है. इसके लिए आपकी मासिक आय 15,000 रुपए तक तय है. फिलहाल इस योजना से 17 लाख से अधिक किसान जुड़ चुके हैं. पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी, पीएम किसान मानधन योजना का लाभ उठा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कितना भुगतान करना होगा
जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर तक ही खेती के लिए जमीन है, वो लोग इसका फायदा उठा सकते हैं. इसमें आपको न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक प्रीमियम देना होगा. जिसकी कीमत न्यूनतम 55 रुपए से 200 रुपए प्रति महीना तक है. अगर इस योजना का लाभ 18 साल की उम्र से उठाना शुरू किया जाता है तो आपको 55 रुपए प्रति महीना देना होगा. अगर 30 साल की उम्र में आप इस योजना से जुड़ते हैं, तो आपको 110 रुपए प्रति महिना अंशदान करना होगा. अगर आप 40 साल में इस योजना से जुड़ते हैं तो आपको 200 रूपए महीना योगदान करना होगा. किसान की मौत हो जाने की स्तिथि में नॉमिनी को हर महीने 1500 रुपए दिए जाते हैं.