CBSE के बोर्ड एक्जाम की 1.5 करोड़ कॉपियां चेक करने के लिए तैयार हुआ प्लान, जल्द आएंगे रिजल्ट
सरकार CBSE के रिजल्ट जल्द घोषित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. CBSE की ओर से अब तक 173 विषयों की परीक्षाएं करायी जा चुकी हैं. इन परीक्षाओं की लगभग 1.5 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं (Answer sheets) को जल्द से जल्द चेक करने के लिए खास इंतजाम किए हैं.
सरकार Central Board of Secondary Education (CBSE) के रिजल्ट जल्द घोषित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. CBSE की ओर से अब तक 173 विषयों की परीक्षाएं करायी जा चुकी हैं. इन परीक्षाओं की लगभग 1.5 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं (Answer sheets) को जल्द से जल्द चेक करने के लिए खास इंतजाम किए हैं. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री (Union Human Resource Minister) रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी दी है कि इन कॉपियों को चेक करने के लिए 3000 CBSE स्कूलों को सेंटर बनाया गया है. यहां से कॉपियां चेक करने के लिए टीचर्स के घर भेजी जाएंगी. 50 दिनों के अंदर इन सभी कॉपियों को चेक कर लिया जाएगा.
जल्द घोषित होंगे रिजल्ट
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जो 29 विषयों की परीक्षाएं बाकी रह गई हैं उन्हें भी जल्द ही करा लिया जाएगा और कॉपियां चेक कर जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड के बचे हुए पेपर की तारीखें अनाउंस हो गई हैं. HRD मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक शुक्रवार को Tweet किया था कि लंबे समय से CBSE के 10वीं और 12वीं के बचे हुए पेपर की तारीख का इंतज़ार था. इन पेपरों की तारीख 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच रखी जाएगी. मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं.
JEE की परीक्षा इन तारीखों में होंगी
केंद्रीय मंत्री की ओर से हाल ही में Jee और Neet की परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान किया गया है. JEE मेन की परीक्षाएं 18 से 23 जुलाई के बीच ली जाएंगी और 26 जुलाई को Neet की परीक्षा होगी.
Zee Business Live TV
ऑप्शनल विषयों के नम्बर इस तरह से मिलेंगे
CBSE के मुताबिक, 10वीं और 12वीं कक्षा के 29 विषयों की परीक्षाएं Lockdown के बाद होनी हैं. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर निशंक ने कहा था कि CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड के शेष बचे 83 पेपरों में से 29 विषयों का पेपर होगा. बाकी ऑप्शनल विषयों के मार्क्स उनके इंटरनल असेसमेंट के आधार पर जुड़ेंगे.