WTO Meet: किसी भी दबाव में नहीं झुकेगा भारत, WTO में सख्त संदेश; पीयूष गोयल ने की फूड सिक्युरिटी के स्थायी समाधान की वकालत
WTO Meet: गोयल ने WTO हेड के साथ बातचीत में फूड सिक्युरिटी के लिए स्थायी समाधान की पुरजोर वकालत की है. गोयल ने साफ तौर पर कहा कि भारत किसी भी दबाव में नहीं झुकेगा.
WTO Meet: जिनेवा में 12वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के दौरान केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने फूड सिक्युरिटी पर सख्त संदेश दिया है. गोयल ने WTO हेड के साथ बातचीत में फूड सिक्युरिटी के लिए स्थायी समाधान की पुरजोर वकालत की है. गोयल ने साफ तौर पर कहा कि भारत किसी भी दबाव में नहीं झुकेगा. भारत एग्री व फूड सिक्युरिटी, फिशरीज, WTO रिफॉर्म्स और महमारी जैसे अहम मसलों पर आम सहमति की मांग करेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
पीयूष गोयल ने कहा कि भारत एक समाधान बनेगा न कि समस्या. भारत विकासशील और कम विकसित देशों की आवाज बनेगा और अपपने किसानों के हितों की रक्षाा करेगा. केंद्रीय मंत्री ने बढ़ती खाद्य मुद्रास्फीति और विकासशील देशों की ओर से खाद्य भंडार पर समझौते की आवश्यकता पर बात की.
बता दें कि विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organisation) का 12वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन स्विट्जरलैंड (Switzerland) के जिनेवा (Geneva) में 12 जून रविवार से शुरू है. व्यापार और आजीविका को प्रभावित करने वाले कम से कम छह अहम मसलों पर इस बैठक में चर्चाएं होगी. मंत्रिस्तरीय सम्मेलन WTO का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय है. पिछली बार यह बैठक अर्जेंटिना में 2017 में हुई थी.
कृषि और खाद्य सुरक्षा
कृषि, व्यापार और खाद्य सुरक्षा पर बातचीत होना एक चुनौतीपूर्ण विषय है. विश्व व्यापार संगठन में बातचीत के तहत एक महत्वपूर्ण मुद्दा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MAP) पर भारत के खाद्यान्न खरीद कार्यक्रम के संरक्षण से संबंधित है. कृषि के मुद्दों पर प्रगति से विश्व व्यापार में विकृतियों को दूर करने में मदद करके खाद्य और कृषि बाजारों के कामकाज में महत्वपूर्ण सुधार हो सकता है.