गाड़ी में लगा है FASTag फिर भी देना पड़ सकता है दोगुना टैक्स, लागू हुआ ये नियम
Written By: अमित कुमार
Sun, May 17, 2020 03:42 PM IST
अगर आपने अभी तक अपनी गाड़ी में फास्टैग (FASTag) नहीं लगवाया है और आप फास्टैग लेन में घुसते हैं तो आपको दोगुना जुर्माना देना पड़ सकता है. सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्रालय (Ministry of road transport and highways) की ओर से नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके मुताबिक, अगर आपकी गाड़ी में वैलिड और क्रियाशील फास्टैग नहीं लगा है तो वाहनचालक से नेशनल हाइवे पर जुर्माना वसूला जाएगा.
1/5
इन दो कारणों से देना पड़ सकता है दोगुना टैक्स
2/5
देना होगा ज्यादा जुर्माना
आपने अगर अपनी गाड़ी में फास्टैग (FASTag) लगवा रखा है तो अब उसके बाद भी आपको दोगुना जुर्माना देना पड़ सकता है. सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्रालय (Ministry of road transport and highways) की ओर से नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके मुताबिक, अगर आपका फास्टैग ठीक से काम नहीं कर रहा है या फिर उसमें रिचार्ज नहीं है. इसके बाद भी गाड़ी चालक टोल प्लाजा पर फास्टैग लेन में घुसता है तो उस वाहन से जुर्माना वसूला जाएगा.
TRENDING NOW
3/5
15 मई से लागू हो गया है नया नियम
4/5