Holiday Destinations! भारत से बाहर इन 6 जगहों पर कम बजट में घूमने का गुड आइडिया, नजारे बस देखते रह जाएंगे
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Aug 25, 2021 06:22 PM IST
Best Destination places: वेकेशंस को हर कोई मिस कर रहा है. क्योंकि कोरोना की वजह से सभी ने अपनी वेकेशन मूड पर फुल स्टॉप लगा रखा था. ऐसे में लॉकडाउन से छुटकारा और कोरोना के केसेस कम होने के बाद हर कोई घूमने के बारे में सोच रहा है. जी हां सभी Switzerland, Paris, London और USA जैसी यूरोपियन डेस्टीनेशन तक पहुंचने के सपने देख रहा है. लेकिन अभी कुछ पाबंदियों की वजह से इन डेस्टीनेशंस पर पहुंच पाना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं. हम आपके लिए कई ऐसी सुंदर जगह लेकर आएं हैं, जहां आपको सुंदर-सुंदर पहाड़ियां, खूबसूरत नज़ारें, अच्छा मौसम का लुत्फ उठाने के मौका मिलेगा. इन डेस्टीनेशंस का सफर आप कम समय, कम बजट के साथ प्लेन से जाकर उठा सकते हैं.
1/6
नेपाल
Nepal जाने के लिए आपको फ्लाइट के 1 घंटा 40 मिनट लगेगा. नेपाल जाने के लिए आपको ज्यादा कुछ खर्च करने की जरूरत नहीं है, ये बेहद चीपेस्ट ट्रिप प्लान है. Nepal में आपको बड़ी बड़ी चट्टानें, काठमांडू दरबार स्क्वायर (Kathmandu Durbar Square), पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple) और बौद्ध स्तुप खस्ति चैत्य (Boudhanath Stupa) जैसी हरी भरी खूबसूरत जगह देखने को मिलेगी.
2/6
भूटान
अगर आप भूटान जाना पसंद करते हैं, तो ये budget-friendly जगह होगी आपके लिए. यहां जाने के लिए आपको अपने देश 2 घंटे तक का सफर तय करना होगा. ये उन लोगों के लिए आइडल प्लेस है, जिन्हें सुकून और शांती जिंदगी जीना पसंद है. (ghumne k liye jagah) यहां आप Thimphu, Paro, Punakha Dzong, और Jakar Valley जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.
TRENDING NOW
3/6
दुबई
अल्ट्रा मॉर्डन सिटी दुबई को पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है. UAE की ये सबसे जगहों में से एक हैं, जो इसे और भी ज्यादा दिलचस्प बनाते हैं. इसके अलावा भी यहां कई ऐसी खास जगह हैं, जैसे की एड्रेनालाईन में desert safari, दो दुनिया का सबसे गहरा Swimming pool है. (7 international budget travel destinations) इसके अलावा वहां के Global Village में घूमने ना भूले. दुबई जाने के लिए आपको 3 घंटे और 35 मिनट का सफर तय करना होगा.
4/6
थाईलैंड
थाईलैंड! Beach लवर्स के लिए ये जगह एकदम शानदार है. जिन्हें Beach पर पार्टी करना, पार्टी का शौक रखना, हिस्ट्री से जुड़ी बातों में दिलचस्पी रखना और खाने-पीने का शौक रखना, उनके लिए ये बेहद ही खास है. इस जगह पर ये सभी चीज़े एक टूरिस्ट को मिल जाएंगी. (best Destination places) थाईलैंड पहुंचने के लिए आपको 4 घंटे तक का समय लगेगा.
5/6
मालदीव्स
मालदीव्स हाल ही में बॉलीवुड और टीवी स्टार्स की वजह से चर्चाओं में रहा है. इस खूबसूरत जगह पर घूमने के लिए सभी काफी एक्साइटेड रहते हैं. वहां की मरीन लाइफ (marine life) और कोरल रीफ्स (coral reefs) काफी सुंदर है. (best offers tourist spots nearby India) Maldives पर जाकर आपको वाकई में नीले रंग का अहसास हो जाएगी. ये Beach Lovers की आइडल डेस्टीनेशन है, जहां चक पहुंचने में आपको केवल 4 घंटे तक का समय लगेगा.
6/6