पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में आज से खुल रहे हैं स्कूल, जानिए आपके राज्य का हाल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Aug 02, 2021 10:45 AM IST
School reopen in Many States: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी भी जारी है और हर दिन दैनिक मामलों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. खतरनाक कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान कई राज्यों में अब दोबारा स्कूल खोले जा रहे हैं. आज से उत्तराखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में स्कूल खोल दिए गए हैं. हालांकि स्कूल खोलने से पहले माता-पिता और बच्चों के मन में डर था और राज्य सरकारें भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थी. लेकिन अब कोरोना की रफ्तार में कमी को देखते हुए कुछ राज्यों ने अपने यहां स्कूल खोलने का फैसला ले लिया है. उत्तराखंड में कक्षा 9-12 तक के छात्रों को ही स्कूल बुलाया जाएगा लेकिन पंजाब के कुछ स्कूलों में 2 शिफ्ट में स्कूल खोले जा रहे हैं और कक्षा 1-12के छात्रों को बुलाया जा रहा है. (सभी तस्वीरें एएनआई की हैं)
1/6
उत्तराखंड में आज से खुले स्कूल
उत्तराखंड में आज यानी 2 अगस्त से कक्षा 9-12 छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, उत्तराखंड में अभी सिर्फ 9-12 कक्षा के छात्रों के लिए ही स्कूल खोले गए हैं. स्कूल खोलने से पहले स्कूल को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है. इसके अलावा कक्षा 6-8 के छात्रों के लिए 16 अगस्त से स्कूल खोल दिए जाएंगे. स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाए. इसके अलावा छात्रों को स्कूल आने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा. स्कूल आने वाले छात्रों के पास माता-पिता का सहमति पत्र होना जरूरी है. छात्रों का मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है.
2/6
पंजाब में 2 शिफ्ट में खुले स्कूल
पंजाब के स्कूलों में प्री-प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी तक के स्कूल खुल गए हैं. हालांकि पंजाब के कुछ स्कूल में 2 शिफ्टों में छात्रों को बुलाया जाएगा, इसमें सुबह 1-12 कक्षाओं के छात्रों को बुलाया जाएगा और कक्षा 12 के छात्रों को दोपहर 12 बजे से बुलाया जाएगा. पंजाब के स्कूलों में भी सभी छात्रों को मास्क जरूर पहनने की सलाह दी गई है और सैनिटाइज करने के लिए भी कहा गया है. बता दें कि 26 जुलाई से ही 10वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों को स्कूल बुला लिया गया था.
TRENDING NOW
3/6
छत्तीसगढ़ में 10-12 के छात्रों के लिए खुले स्कूल
छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं से लेकर 12वीं तक दोबारा स्कूलों को खोल दिया गया है. कोरोना काल की वजह से लगभग एक साल के बाद रायपुर में कुछ स्कूल दोबारा खोले गए हैं. आजसे 50 फीसदी क्षमता के साथ सरकारी और निजी दोनों स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. हालांकि स्कूल खुलने से बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. छात्रों को अपने पुराने स्कूल के दिन याद आने लगे थे. हालांकि राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि जिन बच्चों को खांसी, बुखार या सर्दी की शिकायत होगी, उन्हें कक्षा में नहीं आने दिया जाएगा.
4/6
झारखंड में भी खुले स्कूल
5/6
हिमाचल प्रदेश में 10-12 तक के खुले स्कूल
6/6