पांच साल में देश में सड़कों की लंबाई 17% बढ़ी, रजिस्टर्ड गाड़ियों में 41 प्रतिशत इजाफा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Sep 21, 2021 09:59 PM IST
देश में बीते पांच सालों में सड़कों की लंबाई (road length in india) जितनी बढ़ी हैं, उससे करीब ढाई गुना ज्यादा सड़कों पर रजिस्टर्ड गाड़ियां (registered vehicles in india during 2015-2019) आ चुकी हैं. यानी भारत में इस दौरान लोगों ने बड़ी संख्या में गाड़ियां खरीदी हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, हाइवे पर हादसे कम करने के लिहाज से तमिलनाडु पहले नंबर पर रहा है.
1/5
2015 से 2019 के दौरान का बदलाव
2/5
देश 5 साल में रजिस्टर्ड गाड़ियां
TRENDING NOW
3/5
देश में सड़कों की लंबाई
4/5