• होम
  • तस्वीरें
  • Indian Railways: मुंबई-पुणे रूट पर 6 जून से सुहाना होगा सफर, शीशे की छत, ऑब्जर्वेशन लाउंज जैसी तमाम हैं सुविधाएं

Indian Railways: मुंबई-पुणे रूट पर 6 जून से सुहाना होगा सफर, शीशे की छत, ऑब्जर्वेशन लाउंज जैसी तमाम हैं सुविधाएं

इस मार्ग पर पहले विस्टाडोम कोच के साथ पश्चिमी घाट की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें. विस्टाडोम कोच वाली मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून, 2021 से इस मार्ग पर चलने के लिए पूरी तरह तैयार है.'
Updated on: June 23, 2021, 10.27 PM IST
1/4

Vistadome coach की खासियत?

26 जून से मुंबई-पुणे रूट पर विस्टाडोम कोच (Vistadome coach) से रेल की सेवा शुरू की जाएगी.  पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ही विस्टाडोम कोच को खास तैयार किया गया है. इस कोच को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह आसानी से 180 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकती है. 

2/4

अत्या​धुनिक टॉयलेट

इन कोचेस में टॉयलेट बिल्कुल शानदार बने हुए हैं. इस कोच की खासियत जानकर और तस्वीरें देखकर ही इसमें सफर करने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है, तो सोचिए इनमें सफर कितना सुहाना होगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि इस ट्रेन (Vistadome coach) में सफर करना लोगों के लिए एक यादगार लम्हा साबित होगा. बड़ी खिड़कियों और शीशे वाली छत से प्रकृति को निहारना एक अलग ही अनुभव होगा.

3/4

कंफर्टेबल सीट

बाहर के नजारे को अपनी कंफर्टेबल सीट पर बैठकर ही यात्री लुत्फ उठा सकते हैं. विस्टाडोम कोच (Vistadome coach) के विंडो बड़े ग्लास वाले हैं और छतों में भी ट्रासपरेंट ग्लास लगाए गए हैं. सीटें भी AC लगाई गई हैं जो 180 डिग्री घूम सकती हैं. यानी आप चाहें तो सीट समेत पीछे मुड़ सकते हैं.

4/4

ऑब्जर्वेशन लाउंज

इन डिब्बों (Vistadome coach) में यात्रा को यादगार बनाने के लिए ऑब्जर्वेशन लाउंज भी बने हुए हैं, जहां खड़े होकर आप बाहर के प्राकृतिक नजारों का शानदार व्यू देख पाएंगे. सुविधा के लिए वाई-फाई वाला पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, ऑटोमेटिक और बड़े स्लाइडिंग डोर दरवाजे सफर को और सुखद बनाते हैं.