Monsoon Update: अगले 3-4 दिन में इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कहां पहुंचा मॉनसून
Written By: अमित कुमार
Fri, Jun 12, 2020 02:08 PM IST
Monsoon Update: चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. मॉनसून अब बंगाल (monsoon in bengal) पहुंच चुका है. अगले 48 घंटों में उत्तर बंगाल में भारी बारिश की संभावना है. आज सुबह से ही बंगाल की राजधानी कोलकाता, हावड़ा, हुगली समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है. आरएमसी कोलकाता के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मॉनसून उत्तर बंगाल, सिक्किम के प्रमुख हिस्सों और गंगीय पश्चिम बंगाल के प्रमुख हिस्सों में आज यानी 12 जून 2020 को पहुंच गया है.
1/5
समय से पहले पहुंचा मॉनसून
देश के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश के कारण तापमान सामान्य से नीचे चला गया है. कुछ हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में हवा के कम दबाव के चलते बने वातावरण के कारण पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में समय से पहले मानसून पहुंच गया है.
2/5
दिल्ली में बारिश की संभावना
TRENDING NOW
3/5
27 को दिल्ली पहुंच सकता है मॉनसून
4/5