• होम
  • तस्वीरें
  • 18 फरवरी को रिलीज होगी हुमा-अवंतिका की मिथ्या, साइको-थ्रिलर के हैं शौकीन तो ZEE5 पर देख डालिए ये पांच वेब सीरीज

18 फरवरी को रिलीज होगी हुमा-अवंतिका की मिथ्या, साइको-थ्रिलर के हैं शौकीन तो ZEE5 पर देख डालिए ये पांच वेब सीरीज

साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज 'मिथ्या' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 18 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर इसको रिलीज कर दिया जाएगा. 'मिथ्या' में हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. अवंतिका दसानी एक्ट्रेस भाग श्री की बेटी हैं जो इस वेब सीरीज से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वैसे भी साइकोलॉजिकल थ्रिलर जैसे सीरीज का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ करते हैं. अगर आपको भी ऐसी सीरीज पसंद आती है तो आज हम आपको कुछ ऐसे वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप  ZEE5 पर एन्जॉय कर सकते हैं...
Updated on: February 04, 2022, 06.41 PM IST
1/5

माफिया

 ZEE5 पर माफिया नाम की वेब सीरीज को पिछले साल जुलाई में रिलीज किया गया था. इस वेब सीरीज में कोई बड़ा नाम नहीं है, इसके बावजूद इस शो को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. नमित दास, तन्मय धनानिया, इशा एम साहा, अनंदिता बोस और मधुरिमा रॉय जैसे कलाकारों से भरी यह वेब सीरीज एक रात की कहानी है जो कि एक गेम से शुरू होती है और जैसे खेल आगे बढ़ता है इसमें कई टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलते हैं.  (फोटो सोर्स- ZEE5)

2/5

सनफ्लॉवर

कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर' (Sunflower) ने भी सस्पेंस के मामले में कई वेब सीरीज को टक्कर देने का काम किया था. 'सनफ्लॉवर' की पंखुड़ियों की तरह इस वेब सीरीज की कहानी के भी कई किरदार हैं जो एक मर्डर के आरोप में शक के घेरे में है. आप अगर बोर हो रहे हैं तो इस मर्डर मिस्ट्री को भी एन्जॉय कर सकते हैं.  (फोटो सोर्स- ZEE5)

3/5

अभय

ZEE5 के सबसे कामयाब वेब सीरीज में अभय का जिक्र होता है. यही वजह है कि जल्द ही इसका तीसरा पार्ट भी आने वाला है. पहले दो भागों को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. कुणाल खेमू इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर अभय प्रताप सिंह के रूप में इस वेब सीरीज में जान डालने का काम करते हैं. अपने केस को सुलझाने के लिए अभय हर खतरे से भिड़ने को तैयार रहता है. इस सीरीज के हर एपिसोड में आपको सस्पेंस का डोज दिख जाएगा.  (फोटो सोर्स- ZEE5)

4/5

नेल पॉलिश

फिल्म ‘नेलपॉलिश’ में अर्जुन रामपाल, मानव कौल, आनंद तिवारी, मधु, समरीन कौर, रजित कपूर जैसे दिग्गज कलाकार हैं. पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों ने काफी सराहा था. बिना मेलोड्रामा के यह फिल्म के दिमाग से खेलने का काम करती है. अगर आप पैनी नजर के साथ फिल्म की कहानी पर अपनी नजरें नहीं बनाते हैं तो इसे समझने में परेशानी आ सकती है. लेकिन अगर आपने इस फिल्म को भाप लिया तो यह आपके लिए मास्टरपीस साबित हो सकती है. (फोटो सोर्स- ZEE5)

5/5

साइलेंस कैन यू हियर इट

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की ‘साइलेंस कैन यू हियर इट’ अगर आपने नहीं देखा है तो निश्तिच तौर पर आपने एक बेहतरीन फिल्म मिस की है. एक महिला के रहस्यमय ढंग से लापता होने के साथ फिल्म की शुरुआत होती है और जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है यह आपको बांधने का काम बखूबी करती है. वही मनोज बाजपेयी की एक्टिंग आपको फिर अपना सीटी बजाने पर मजबूर कर देगी.  (फोटो सोर्स- ZEE5)