सियाचिन से लेकर समुद्री लहरों पर सेना के जवानों ने योग कर दुनिया को दिया संदेश
Written By: सौरभ सुमन
Fri, Jun 21, 2019 03:16 PM IST
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज भारतीय सेना के सभी अंगों ने योग कर एक सकारात्मक संदेश दिया है. जवानों ने गला देने वाली ठंड और ऊंची उठती समुद्र लहरों और अन्य दुर्मग इलाकों में योग किया और स्वस्थ रहने का संकल्प लिया. यहां हम आपको सेना की तरफ से योग करते कुछ रोमांचक तस्वीरों से रू-बरू कराते हैं जिसे देख आपको अपनी सेना से हर परिस्थिति स्वस्थ रहने की प्रेरणा मिलेगी.
1/6
समुद्री लहरों पर योग करते नौसैनिक
2/6
सेना के डॉग स्क्वायड ने भी किया योग
TRENDING NOW
3/6
दुर्गम पड़ाड़ियों पर भी योग
5/6
सियाचिन की कंपकपाती ठंड में आसन
6/6