• होम
  • तस्वीरें
  • लॉकडाउन में घर बैठे इन तरीकों से कमाएं पैसा, होगा सेल्फ इंप्रूवमेंट

लॉकडाउन में घर बैठे इन तरीकों से कमाएं पैसा, होगा सेल्फ इंप्रूवमेंट

महामारी कोरोना (pandemic corona) के चलते देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) हो गया है, जिसके बाद देश के करोड़ों लोग घरों में कैद हो गए हैं. ऐसे में सभी लोग अपने एंटरटेनमेंट के लिए नए-नए ऑप्शन सर्च कर रहे हैं तो अगर आप भी अपने घर में बैठे-बैठे परेशान हो गए है...
Updated on: March 27, 2020, 02.31 PM IST
1/6

21 दिन में सीखें कई काम

कामकाजी लोगों के लिए तो घर पर समय गुजारना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में घर पर रहकर ऐसा कौन सा काम करें जिससे हम अपने आपको पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त रख सकें. ऐसे में ऐसी कौन सी आदत डालें, जिससे हमें महसूस हो कि हमने 21 दिन घर पर रहकर बहुत कुछ सीखा है. 

2/6

ऑनलाइन स्किल सीखें

इस समय हम घर पर रहकर कई सारी ऑनलाइन स्किल्स सीख सकते हैं. अगर आपको डांसिग, कुकिंग जैसी काम करने का शौक है तो आप इन 21 दिनों का उपयोग आसानी कर सकते हैं. ये काम सीखने के लिए यूट्यूब सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसके अलावा प्रोफेशनल स्किल डेवलपमेंट के लिए आप Lynda, Udemy जैसी वेबसाइट का सहारा लेकर भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसके साथ ही आप आप अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर वीडिय अपलोड कर कमाई भी कर सकते हैं. 

3/6

ट्रांसलेशन कर कमाएं पैस

इसके अलावा आप ट्रांसलेशन काम करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आजकल बाजार में कई तरह के ट्रांसलेशन के काम मौजूद हैं. तो इन 21 दिनों के लॉकडाउन में ये पैसा कमाने का अच्छा साधन है. 

4/6

सीख सकते हैं नई-नई लैंग्वेज

इसके अलावा अगर आपको अलग-अलग तरह की लैंग्वेज सीखने का शौक है तो आप इन दिनों इस काम को आसानी से कर सकते हैं. Duolingo और HelloTalk जैसे कई ऐप का इस्तेमाल करके फ्री में नई लैंग्वेज सीख सकते हैं. इसके साथ ही लैग्वेज सीखने के बाद दूसरों को सिखाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. 

5/6

Podcasts 

इसके अलावा आप Podcast के जरिए भी अपना मन आसानी से लगा सकते हैं. बता दें आजकर इंटरनेट से कुछ भी डाउनलोड करके अच्छा टाइम पास कर सकते हैं. इसके अलावा आप मनचाहे सेक्टर की जानकारी भी Podcast जरिए हासिल कर सकते हैं. आप करेंट अफेयर्स, स्पोर्ट्स, बिजनेस, कॉमेडी या अपनी रूचि के अनुसार कोई भी अच्छा Podcast डाउनलोड कर अपना मनोरंजन कर सकते हैं.   

6/6

ऑडियोबुक

इसके अलावा ऑडियोबुक के साथ भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. आजकल इंटरनेट पर LibriVox, Audible, Goodreads जैसे बहुत बड़े ऑडियोबुक्स का कलेक्शन मिल जाता है, जिसके जरिए आप बहुत कुछ नया सीख सकते हैं और अपनी नॉलेज को भी बढ़ा सकते हैं.