सस्ते हुए काजू-बादाम, ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में और गिरावट, जानें बाजार का रेट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Nov 04, 2020 02:17 PM IST
महामारी की मार और लॉकडाउन में लॉक होने से त्योहारों की चमक भी फीकी है. त्योहारी सीजन खासकर दिवाली के आसपास मेवा बाजार में जबरदस्त डिमांड दिखती है. लेकिन, इस बार यह सुना पड़ा है. देश के मेवा बाजार को मंदी का ग्रहण लगा हुआ है. कई साल बाद मेवा बाज़ार (Dry Fruits 2020) में मंदी देखने को मिली है. दिवाली के आसपास ड्राई फ्रूट के बाजार में डिमांड बढ़ती है. लेकिन, इस बार न तो डिमांड है न ही कीमतों में तेजी. बल्कि कीमतें लगातार घट रही हैं.
1/7
क्यों गिर रही हैं ड्राई फ्रूट्स की कीमतें?
मार्केट के ट्रेंड पर ज़ी बिज़नेस की पड़ताल से पता चला कि इस साल जनवरी से अक्टूबर के बीच ड्राई फ्रुट्स की कीमतों में लगातार गिरावट का रुख रहा है और कीमत काफी घटी हैं. कारोबारियों का कहना है कि लॉकडाउन से पहले ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में 20 फीसदी तक की तेजी थी. अप्रैल-मई में पुराना माल खत्म होता है. नई फसल का माल आने की तैयारी की जाती है. लेकि,न लॉकडाउन के बाद से काजू-बादाम-किशमिश के दाम गिरना शुरू हो गए. गोदामों में माल भरा है, लेकिन डिमांड नहीं होने से कीमतों में उतनी तेजी नहीं है.
2/7
बादाम
TRENDING NOW
3/7
काजू
4/7
किशमिश
5/7
छुहारा
6/7