60% सोलर इनर्जी से चलती है दिल्ली मेट्रो, 800 KM दूर स्थित प्लांट से सीधे सप्लाई होती है बिजली
Written By: सौरभ सुमन
Sun, Jun 16, 2019 03:09 PM IST
आपको शायद जानकर आश्चर्य होगा कि दिल्ली में जिस मेट्रो ट्रेन की आप सवारी करते हैं, वह 60 प्रतिशत सोलर इनर्जी से मिली बिजली पर चलती है. इसके अलावा काफी कम लोग जानते हैं कि दिल्ली मेट्रो को ये सोलर इनर्जी से पैदा हुई बिजली 800 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के रेवा से सीधे सप्लाई होती है. रेवा में मौजूद यह सोलर साइट दुनिया की सबसे बड़ी साइट में से एक है. सरकार का दिल्ली मेट्रो को भविष्य में 100 प्रतिशत सोलर से चलाने का लक्ष्य है.
1/6
सोलर से चलती हैं इतनी मेट्रो ट्रेन
2/6
दुनिया के सबसे बड़े सोलर साइट में से एक है रेवा
TRENDING NOW
3/6
दिल्ली मेट्रो का बिजली बिल बचेगा
4/6
ग्रीन मेट्रो क्लब शामिल हो जाएगी दिल्ली मेट्रो
5/6
परिवहन बजट का 13 प्रतिशत राशि बचेगी
6/6