अच्छा कदम: कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के लिए आगे आईं राज्य सरकारें, पढ़ाई-लिखाई समेत इन जरूरतों का रखेंगी खयाल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, May 28, 2021 09:57 PM IST
कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के चलते देश के कई बच्चों को अपने मां-बाप को खोना पड़ा. इस महामारी ने कितने बच्चों (orphaned child) को इस तरह अनाथ कर दिया है, जिसका कोई अधिकारिक आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है. ऐसे मुश्किल हालात में उनका ध्यान रखने के लिए राज्य सरकार (State government) की ओर से सभी जिम्मेदारियां निभाई जाएंगी.
1/5
अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी लेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले माता-पिता के बच्चों को फ्री एज्यूकेशन (Free Education) देने का फैसला किया है. इसके अलावा सरकार बच्चों की 25 साल की उम्र तक ढ़ाई हज़ार रुपए पेंशन (2,500 Pension) देगी. सीएम का कहना है कि ये सारी घोषणाएं दिल्ली में अगले कुछ दिन में ही लागू कर दी जाएंगी. इसे कैबिनेट से पास करा लिया जाएगा.
2/5
मध्य प्रदेश में अनाथ बच्चों को 5 हजार रुपए की मासिक पेंशन
TRENDING NOW
3/5
आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अनाथ बच्चों को आर्थिक मदद
राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (B. S. Yediyurappa) ने भी अनाथ बच्चों की आर्थिक रूप से मदद करने का ऐलान किया है. सराकर की ओर से बच्चों को फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के रूप में 10 लाख रुपये का मुआवजा (Compensation) दिया जाएगा. बता दें सरकार की ये योजना 18 साल की उम्र से कम वाले बच्चों के लिए है, जिनके परिवार की स्थिती आर्थिक रूप (Financial Condition) से खराब है.
4/5
उत्तर प्रदेश सरकार करेगी बच्चों की सुरक्षा
यूपी सरकार (UP government) की ओर से प्रदेश में मायूस बच्चों को राहत मिलेगी. सरकार ने महामारी में अपने मा-बाप को खो चुके बच्चों के भरण पोषण (Maintenance), आर्थिक, शिक्षा, काउंसलिंग, मानसिक और स्वास्थ्य से जुड़ी सहायता करने का ऐलान किया है. साथ ही यूपी के समस्त विद्यालयों ने ऐसे बच्चों की पूरी पढ़ाई का खर्चा उठाने का फैसला लिया है.
5/5