• होम
  • तस्वीरें
  • Tulip Garden Photos: पर्यटकों के लिए खुला एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, 15 लाख से फूलों से खिला श्रीनगर, देखें खुबसुरत फोटोज

Tulip Garden Photos: पर्यटकों के लिए खुला एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, 15 लाख से फूलों से खिला श्रीनगर, देखें खुबसुरत फोटोज

Tulip Garden Photos: एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, जिसका उद्घाटन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया है. श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील के किनारे बने इस ट्यूलिप गार्डन में 15 लाख से ज्यादा फूल हैं.
Updated on: March 21, 2023, 05.30 PM IST
1/9

संख्या में कई गुना बढ़ोतरी की संभावना

वसंत का मौसम कश्मीर में जल्दी शुरू हो रहा है. इस वर्ष ट्यूलिप की चार नई किस्मों के अलावा 15 लाख से अधिक खिले ट्यूलिप का प्रदर्शन किया जाएगा. इस साल सर्दी के मौसम में एक लाख से ज्यादा पर्यटक कश्मीर घाटी में बर्फ का नजारा देखने आए थे. आने वाले दिनों में इनकी संख्या में कई गुना बढ़ोतरी की संभावना है.  

2/9

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया उद्घाटन

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 19 मार्च को इस गार्डन का उद्घाटन किया. इसके बाद इस गार्डन के दरवाजे आम लोगों के लिए खोल दिए गए. ओपनिंग सेरेमनी में उपराज्यपाल के साथ कई विदेशी मेहमान भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में कई इनवेस्टर्स ने भी शिरकत की, जिनमें से कुछ दुबई से आए थे. जिसने भी इस गार्डन को देखा, वो देखता ही रह गया.

3/9

पिछले साल यहां 3.60 लाख के करीब पर्यटक आए

पिछले साल यहां रिकॉर्ड 3.60 लाख के करीब पर्यटक आए थे. श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील के किनारे जबरवन की पहाड़ियों की तलहटी में स्थित ट्यूलिप गार्डन लगभग 30 हेक्टेयर भूमि में फैला हुआ है. जानकारी के मुताबिक गार्डन के उद्घाटन कार्यक्रम में इनवेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया था ताकि कश्मीर के पर्यटन को दुनिया भर के देशों तक पहुंचाने में मदद मिले.

4/9

2007 में खोला गया था ट्यूलिप गार्डन

इस बगीचे की एक झलक मात्र से लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. इसके अंदर बने वाटर चैनल और फव्वारे के चलने पर खूबसूरती देखते ही बनती है. ट्यूलिप गार्डन को 2007 में खोला गया था. पिछले साल ओपन एयर कैफेटेरिया स्थापित किया गया है.

5/9

सुबह नौ से शाम सात बजे तक ट्यूलिप को निहार पाएंगे पर्यटक

श्रीनगर नगर निगम और फ्लोरीकल्चर विभाग ने उम्मीद जताई है कि इस साल भी लाखों की संख्या में पर्यटक इन्हें देखने पहुंचेंगे और पिछले रिकॉर्ड टूटेंगे. ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों के लिए हर दिन सुबह नौ बजे से शाम सात बजे खुला रहेगा.

6/9

उद्यान को और ज्यादा आकर्षित करने के लिए विशेष प्रबंध

एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में ट्यूलिप की 68 किस्मों के अलावा डैफोडिल, जलकुंभी, मस्करी के आकर्षक फूल आकर्षण का केंद्र रहेंगे. लेकिन इस बार उद्यान को और ज्यादा आकर्षित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.

7/9

ट्यूलिप का इतिहास

ट्यूलिप प्रजाति के इतिहास की बात करें तो यह सबसे ज्यादा हालैंड में पाया जाता है लेकिन इसके इतिहास के मुताबिक 1554 में पहली बार यह पौधा तुर्की से अस्तित्व में आया था. इसके बाद 1554 में ऑस्ट्रिया और 1571 में हालैंड और 1577 में यह इंग्लैंड ले जाया गया.

8/9

कई देशों में अपनी खूबसूरती की शोभा बिखेर रहा

1959 में गेनसर नाम के इतिहासकार ने अपने चित्र और लेखों में इस पौधे का वर्णन किया था. इसके बाद यूरोप में इसका उत्पादन लगातार बढ़ता चला गया और आज यह कई देशों में अपनी खूबसूरती की शोभा बिखेर रहा है.

9/9

बहुत सुन्दर होता है ट्यूलिप

इस फूल का रंग बहुत गहरा होता है और सुंदर आकार की वजह से यह लोगों को अपनी और आकर्षित करता है. इसकी कई सारी खूबसूरत प्रजातियां हैं और पालमपुर में 11 किस्मों के 50,000 ट्यूलिप उगाए गए. पिछले साल यहां पर 28000 पौधे थे. लेकिन इस बार यह संख्या बढ़ गई है और पर्यटक इस ओर आकर्षित हो रहे हैं.