कचरे से गैस बनाने के लिए लगेंगे 5000 प्लांट, मिलेगा हजारों को रोजगार
देशभर में 2023 तक करीब 5,000 कम्प्रेस्ड बायो-गैस (सीबीजी) संयंत्र स्थापित किये जायेंगे. पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को यह बात कही.
देशभर में 2023 तक करीब 5,000 कम्प्रेस्ड बायो-गैस (सीबीजी) संयंत्र स्थापित किये जायेंगे. पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को यह बात कही. उन्होंने कहा कि इन संयंत्र में कृषि अवशेष, गोबर और स्थानीय निकायों के ठोस कचरे से बायो गैस सृजित की जायेगी. इससे सालाना 1.5 करोड़ टन सीबीजी उत्पादन का अनुमान है.
बायोगैस को दिया जाएगा बढ़ावा
प्रधान ने यहां एसएटीएटी (किफायती परिवहन की दिशा में सतत वैकल्पिक ईंधन) पहल में हितधारकों की प्रतिभागिता बढ़ाने के लिये पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा आयोजित एक रोड शो में यह बात कही.इस पहल के तहत बायोगैस को वैकल्पिक ईंधन रूप में बढ़ावा दिया जायेगा.इस पहल की शुरुआत एक अक्टूबर 2018 को शुरू किया गया था। प्रधान ने कहा कि एसएटीएटी पहल का उद्देश्य कृषि अवशेष से सीबीजी पैदा करना है।
रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
उन्होंने कहा कि इस पहल से रोजगार के अवसर सृजित होंगे, आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा और ओडिशा के विकास में तेजी आयेगी.बायो गैस, प्राकृतिक गैस का विकल्प है और परिवहन क्षेत्र में सीएनजी की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है. वर्तमान में देश में प्राकृतिक गैस की दैनिक खपत करीब 14 करोड़ घन मीटर है जिसमें से सिर्फ 7 करोड़ घन मीटर गैस घरेलू स्रोतों से मिलती है। शेष गैस का आयात किया जाता है.
ऊर्जा के लिए प्राकृतिक गैस की बढ़ेगी हिस्सेदारी
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य देश में इस्तेमाल किये जा रहे ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोतों में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 2022 तक बढ़ाकर 15 प्रतिशत करना है. वर्तमान में इसकी हिस्सेदारी 6-7 प्रतिशत है.