दिल्ली में पेट्रोल सस्ता करने के सवाल पर यह क्या बोल गए CM अरविंद केजरीवाल
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के पेट्रोल, डीजल पर वैट घटाने से इनकार करने के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी के 400 पेट्रोल पंप हैं.
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के पेट्रोल, डीजल पर वैट घटाने से इनकार करने के विरोध में आज (22 अक्टूबर) को राष्ट्रीय राजधानी के 400 पेट्रोल पंप और उनसे जुड़े सीएनजी पंप बंद हैं. इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि यह हड़ताल बीजेपी प्रायोजित है. उन्होंने कहा-मुझे पंप मालिकों ने इस बारे में बताया है. जनता बीजेपी को ऐसी राजनीति करने के लिए चुनाव में जवाब देगी.
मेट्रो में दिल्ली में पेट्रोल सबसे सस्ता
वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मेट्रो शहरों में पेट्रोल के दाम सबसे कम हैं. मुंबई में 21 अक्टूबर को पेट्रोल 87.21 रुपए प्रति लीटर था जबकि दिल्ली में यह 81.74 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था. दोनों मेट्रो में कीमत में 6 रुपए का फर्क है.
सीएनजी स्टेशन भी बंद
उधर, दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) ने कहा कि दिल्ली में करीब 400 पेट्रोल पंप ऐसे हैं, इनमें कई सीएनजी स्टेशन से भी जुड़े हैं, यह सभी दिल्ली सरकार के फैसले के विरोध में 24 घंटे के लिये बंद रहेंगे. ये सभी पंप 22 अक्टूबर सुबह 6 बजे से लेकर 23 अक्टूबर को सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे.
यूपी, हरियाणा में ज्यादा सस्ता मिल रहा पेट्रोल
डीपीडीए के अध्यक्ष निश्चल सिंघानिया ने कहा, 'केंद्र सरकार ने 4 सितंबर को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क सहित 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, जिसके बाद पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों ने अपने वैट (मूल्य वर्धित कर) में भी इतनी ही कटौती कर जनता को पांच रुपये तक राहत दी थी. लेकिन दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने से इनकार कर दिया जिससे दिल्ली में पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा की तुलना में ईंधन महंगा हो गया.'
दिल्ली में पेट्रोल की बिक्री घटी
सिंघानिया ने कहा कि दिल्ली में ईंधन महंगा और उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा जैसे राज्यों में सस्ता होने से ग्राहक वहां के पेट्रोल पंपों पर जा रहे हैं. इससे राजधानी के पेट्रोल पंपों की बिक्री में भारी गिरावट आयी है. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती राज्यों के मुकाबले दाम में अंतर होने की वजह से दिल्ली में डीजल की बिक्री में 50 से 60 प्रतिशत और पेट्रोल की बिक्री में इस तिमाही में 25 प्रतिशत तक गिरावट आई है. डीपीडीए के अध्यक्ष ने कहा कि सोमवार को दिल्ली के सभी 400 पंप पेट्रोल, डीजल की न ही खरीद करेंगे और न ही बिक्री होगी.