हफ्ते के पहले दिन ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, जानिए आपके शहर में क्या हैं दाम
Petrol-Diesel Price Today: देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे की वृद्धि हुई है वहीं डीजल भी 13 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.
सप्ताह की शुरुआत में ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आम आदमी को तगड़ा झटका दिया है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे की वृद्धि हुई है वहीं डीजल भी 13 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. दरअसल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी के रुझान से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड की कीमतें 65 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार गई हैं.
क्रूड ऑयल का उत्पादन घटाया गया
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल यह ट्रेंड जारी रहेगा, क्योंकि OPEC और तेल उत्पादक अन्य देशों ने उत्पादन कम कर दिया है. ओपेक देश की तरफ से कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के फैसले के बाद इसके दामों में तेजी का सिलसिला जारी है.
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के आज के भाव
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 70.91 रुपये, 73.01 रुपये, 76.54 रुपये और 73.61 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 66.11 रुपये और 67.89 रुपये प्रति लीटर, 69.23 रुपये और 69.84 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
सऊदी-रूस ने उत्पादन में की बड़ी कटौती
ओपेक के सबसे बड़े तेल आपूर्तिकर्ता देश सऊदी अरब ने मार्च तक अपने उत्पादन में 5 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती का ऐलान किया है. रूस ने भी अपने उत्पादन में बड़ी कटौती की तैयारी की है. इसका असर कच्चे तेल की कीमतों पर पड़ेगा. इसके बाद घरेलू बाजार में कीमतें बढ़ना तय माना जा रहा है.