लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिल्‍ली में डीजल आज 6 पैसे महंगा हुआ है और इसकी कीमत 72.46 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 10 पैसे सस्‍ता हुआ है. दिल्‍ली में डीजल की कीमत 67.44 रुपये प्रति लीटर है. आपको बता दें कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में फिलहाल क्रूड ऑयल की कीमतें उच्‍च स्‍तर पर बनी हुई हैं. इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखा जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं चार महानगरों में पेट्रोल के भाव

दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतें 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 72.46 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 78.09 पैसे, चेन्‍नई में 16 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 75.25 रुपये और कोलकाता में 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 74.54 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

11 मार्च को डीजल हुआ सस्‍ता

डीजल के दाम सोमवार को कम हुए हैं. देश की राजधानी दिल्‍ली में डीजल 10 पैसे सस्‍ता हुआ है और इसकी कीमत प्रति लीटर 67.44 रुपये है. कोलकाता में डीजल 69.23 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 70.65 रुपये प्रति लीटर और चेन्‍नई में 71.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

पेट्रोलियम मंत्री ने सऊदी से की ये अपील

रविवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दुनिया के सबसे बड़े तेल निर्यातक देश सऊदी अरब से कच्चे तेल की दरों को उचित स्तर पर बनाए रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले एक महीने में 2 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा बढ़ चुके हैं.

इसके पीछे मुख्य रुप से अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर टकराव समाप्त होने की उम्मीद के साथ-साथ तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक (OPEC) के सहयोगी रूस द्वारा तेल आपूर्ति में कटौती बढ़ाने की घोषणा शामिल है. चीनी-अमेरिका ट्रेड वार से वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में गिरावट आई है.