जल्द ही बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है वजह
जल्द ही पेट्रोल और डीजल के दामों में तेजी देखी जा सकती है. सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको के दो बड़े ठिकानों अबकीक और खुरैस ऑयल प्लांट पर ड्रोन से हमला किया गया है. इस हमले से पूरी ऑइल इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. इस हमले का असर भारत सहित पूरी दुनिया में तेल की कीमतों पर पड़ेगा.
जल्द ही पेट्रोल और डीजल के दामों में तेजी देखी जा सकती है. सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको के दो बड़े ठिकानों अबकीक और खुरैस ऑयल प्लांट पर ड्रोन से हमला किया गया है. इस हमले से पूरी ऑइल इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. इस हमले का असर भारत सहित पूरी दुनिया में तेल की कीमतों पर पड़ेगा.
हाल ही में भारत में किया बड़ा निवेश
हाल ही में सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको ने भारत में भी बहुत बड़ा निवेश किया है. अरामको के प्लांटों पर हुए हमलों के चलते इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत चार महीने में सबसे अधिक स्तर पर पहुंच गई. सोमवार को कारोबार की शुरुआत में ब्रेंट क्रूड 19 फीसदी बढ़कर 71.95 डॉलर प्रति बैरल हो गया है, जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 15 फीसदी बढ़ कर 63.34 डॉलर पर पहुंच गया.
क्रूड की कीमतों में आएगी तेजी
अरामको के प्लांटों पर हमला होने से यहां उत्पादन पर असर पड़ा है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में क्रूड की कीमत में 10 डॉलर प्रति बैरल तक का इजाफा देखा जा सकता है. इससे भारत में भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ेंगे.
उत्पादन शुरू होने में लगेगा समय
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें बहुत अधिक न बढ़ जाएं इसको ध्यान में रखते हुए अमेरिका ने अपने आपात भंडार से कुछ कच्चे तेल निकालने की बात कही है, इसके बाद बाजार में कीमतों में कुछ नरमी देखी गई. लेकिन अरामको के प्लांटों से तेल उत्पादन को सामान्य करने में हफ्तों लग सकते हैं. ऐसे में कीमतों में तेजी की संभावना बनी हुई है.