Petrol-Diesel Price: देश की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती की जाएगी. सूत्रों की मानें तो पेट्रोल-डीजल के दाम 1 नवंबर से घटने शुरू होंगे. हालांकि, 2 रुपए की कटौती धीरे-धीरे की जाएगी. इस कड़ी में पहले दिन 40 पैसे प्रति लीटर की कटौती होगी. पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो पेट्रोल-डीजल में सिलसिलेवार ढंग से कटौती की जाएगी.

1 नवंबर से कम होंगे दाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 40 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है. नई कीमतें मंगलवार सुबह छह बजे से प्रभावी होंगी. नई दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए थी, जबकि मुंबई में यह 106.31 रुपए थी. कोलकाता में पेट्रोल के लिए 106.03 रुपए और चेन्नई में 102.63 रुपए प्रति लीटर रही. 1 नवंबर को 40 पैसे की कटौती के साथ नई दिल्ली में पेट्रोल 96.32 रुपए प्रति लीटर, वहीं मुंबई में 105.91 रुपए प्रति लीटर बिकेगा.

क्यों सस्ता हो रहे हैं पेट्रोल-डीजल?

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और कुछ समय के लिए स्थिर रहने के कारण कीमतों में गिरावट की उम्मीद थी. कच्चे तेल की कीमत लंबे समय से 95 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बनी हुई है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत सोमवार शाम 92 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रही. इससे कीमतों को कम करने में सपोर्ट मिला है.

6 महीने बाद कीमतों में आई गिरावट

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट 6 महीने से ज्यादा समय तक स्थिर रहने के बाद आई है. बता दें, आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के भाव में बदलाव 7 अप्रैल को हुआ था. इसके बाद 22 मई से केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. इससे दिल्ली में पेट्रोल का दाम घट कर 96.72 रुपए पर आ गया था. वहीं डीजल की कीमत (diesel price) 89.62 रुपए प्रति लीटर पर बनी हुई थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें