पेट्रोल और डीजल के दाम में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है. राजधानी दिल्ली में गांधी जयंती के दिन यानी मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी देखी गई. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को 0.12 पैसे बढ़कर 83.85 रुपए प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल का दाम 16 पैसे बढ़कर 75.25 रुपए प्रति लीटर हो गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 90 रुपये के स्तर से और आगे बढ़ती जा रही है. मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 0.12 पैसे बढ़कर 91.20 रुपए प्रति लीटर हो गईं. जबकि यहां डीजल की कीमतों में 0.17 पैसे की वृद्धि देखी गई. यहां डीजल की कीमत 79.89 रुपए पर जा पहुंची है.

Petrol & Diesel prices in #Delhi are Rs 83.85 per litre (increase by Rs 0.12) & Rs 75.25 per litre (increase by Rs 0.16), respectively. Petrol & Diesel prices in #Mumbai are Rs 91.20 per litre (increase by Rs 0.12) & Rs 79.89 per litre (increase by Rs 0.17), respectively. pic.twitter.com/Ky84lVQRhN

 सोमवार को भी बढ़े थे दाम

पेट्रोल-डीजल के दाम में सोमवार को भी तेजी देखी गई थी. राजधानी दिल्ली में जहां पेट्रोल की कीमत सोमवार को रविवार के मुकाबले 24 पैसे बढ़कर 83.73 रुपए प्रति लीटर थी, वहीं डीजल की कीमत सोमवार को रविवार के मुकाबले 30 पैसे बढ़ कर 75.09 रुपए थी. वहीं मुंबई में पेट्रोल सोमवार को 91.08 रुपए प्रति लीटर थी. जबकि डीजल की कीमत 79.72 रुपए थी.

दिल्ली में सीएनजी महंगी  

सोमवार को सीएनसी और एलपीजी गैसों के दाम में भी वृद्धि की घोषणा की गई. राजधानी दिल्ली में सोमवार को सीएनजी की कीमतें 1.70 रुपए बढ़कर 44.30 रुपए प्रति किलो हो गई. वहीं एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 2.89 रुपए की वृद्धि हुई. अब सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 502.4 रुपए हो चुकी है.