Petrol Diesel Price: 72 डॉलर पहुंचा कच्चे तेल का भाव, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कितना पड़ेगा असर
Petrol Price 03 June 2021 Update: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने घरेल बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें में लगातार दो दिन से नहीं बढ़ीं हैं.
Petrol Price 03 June 2021 Update: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने घरेल बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें में लगातार दो दिन से नहीं बढ़ीं हैं. इसी के साथ कच्चे तेल के बाजार में तेजी दर्ज की गई. खतरा अब कच्चे तेल की कीमतों को लेकर बढ़ रहा है क्योंकि कच्चा तेल 72 डॉलर प्रति बैरक ऊंचाई पर एक बार फिर पहुंच गया है. इसका मतलब है आने वाले समय में पेट्रोल डीजल की कीमतें कम होने के आसार खत्म होते दिख रहे हैं.
चार महानगरों में 1 लीटर का दाम (Price for 1 liter Petrol and Diesel in 4 Metros)
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price today in Delhi) 94.49 रुपये और डीजल का दाम 85.38 रुपये है. इसी तरह, मुंबई में पेट्रोल (Petrol price in Mumbai) 100.72 रुपये और डीजल 92.69 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 94.50 रुपये और डीजल 88.23 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) 95.99 रुपये और डीजल 90.12 रुपये पर स्थिर रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मई में 4.09 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
मई के महीने पेट्रोल-डीजल की कीमतें अबतक 16 बार बढ़ाई जा चुकी है. 4 मई से लगातार 4 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे, जबकि चुनावों की वजह से इसके पहले 18 दिन तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में शांति छाई रही थी. मई के पूरे महीने में दिल्ली में पेट्रोल के रेट 4.09 रुपये महंगा हुआ है. जबकि डीजल इस महीने 4.68 रुपये महंगा हुआ है.
मार्च, अप्रैल में सस्ता हुआ था पेट्रोल-डीजल
आम लोगों को महंगे पेट्रोल-डीजल से 15 अप्रैल को थोड़ी राहत मिली थी. अप्रैल में एक और मार्च के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीन बार कटौती हुई थी. 15 अप्रैल से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 30 मार्च 2021 को हुआ था. तब दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे सस्ता हुआ था. मार्च महीने पेट्रोल 61 पैसे सस्ता हुआ था और डीजल के दाम 60 पैसे घटे थे. मार्च महीने में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 3 बार कटौती की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कमजोरी थी.
पेट्रोल-डीजल के भाव कैसे होते हैं तय (how to decide price of petrol and diesel)
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव होता है. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और दूसरी चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम करीब दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.
पता कर सकते हैं तेल की कीमत (How to check petrol-diesel price)
आप पेट्रोल-डीजल का रेट SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें. इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें. ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे. इसी तरह, बाकी शहरों के कोड डालकर आप नई कीमतें अपने मोबाइल फोन पर जान सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
08:12 AM IST