महाराष्ट्र में सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, पीएम मोदी की गुजारिश के बाद आज कैबिनेट बैठक में होगा फैसला
Petrol-Diesel Price: महाराष्ट्र सरकार आज पेट्रोल और डीजल पर वैट को घटा सकती है. महाराष्ट्र कैबिनेट आज इसे लेकर प्रस्ताव पास कर सकती है.
Petrol-Diesel Price: पीएम मोदी ने बुधवार को राज्यों को तेल की कीमतो में VAT में कटौती करने की गुजारिश की थी, जिसका असर देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में लोगों को तेल की कीमतों में आज थोड़ी राहत मिल सकती है. महाराष्ट्र कैबिनेट (Maharashtra Cabinet) आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी के प्रस्ताव पर विचार कर सकती है.
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र कैबिनेट की आज होने वाली मीटिंग में सरकार पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर वैट टैक्स में कटौती करने के एक प्रस्ताव पर चर्चा करेगी. वित्त विभाग ने इस कटौती से सरकारी खजाने पर पड़ने वाले दबाव के आकलन को लेकर एक नोट भी तैयार किया है. माना जा रहा है कि इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया जा सकता है.
राज्य के खजाने पर पड़ेगा असर
वित्त विभाग के मुताबिक अगर सरकार तेल की कीमतों में 1 रुपये की कटौती करती है, तो सरकार के खजाने पर 121 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. वहीं अगर कीमतों में 2 रुपये की कटौती की जाती है, 243 करोड़ रुपये और 5 रुपये की कटौती की जाती है तो 610 करोड़ रुपये का दबाव पड़ेगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
प्रधानमंत्री ने राज्यों से किया आग्रह
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इससे पहले बुधवार को राज्यों के साथ बैठक में तेल की ऊंची कीमतों का मुद्दा उठाया था. प्रधानमंत्री ने कई विपक्षी राज्यों में तेल की ऊंची कीमतों का हवाला देते हुए कहा कि वैश्विक संकट के इस समय में आम आदमी को राहत देने के लिए राज्यों को वैट में कटौती करनी चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पिछले नवंबर में तेल पर से उत्पाद शुल्क घटाने के बावजूद राज्यों द्वारा VAT में कटौती न करने को, वहां के लोगों के साथ अन्याय बताया.
पीएम मोदी ने लिया इन राज्यों का नाम
उन्होंने महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल जैसे राज्यों का नाम लेकर कहा कि इन राज्यों ने कुछ कारणों से वैट नहीं घटाया है और यहां पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें अन्य राज्यों से अधिक है.
पीएम मोदी (PM Modi) ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा हूं, लेकिन आपके राज्यों के लोगों के कल्याण के लिए आपसे प्रार्थना कर रहा हूं.