Petrol diesel price cut latest update: आखिरकार वो दिन आ ही गया, पेट्रोल डीजल के दाम में बड़ी कटौती हो सकती है. 5 दिसंबर की सुबह सुबह आम जनता को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. पिछले कई महीनों से फ्यूल प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन, अब 5 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel price cut) पर 5 रुपए की एक साथ कटौती हो सकती है. क्रूड के दाम में आई बड़ी गिरावट के चलते तेल कंपनियां बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही हैं.

Petrol diesel price cut: क्रूड दिलाएगा राहत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रूड का भाव (Crude Oil Prices) पिछले कुछ समय से $90 प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है. फिलहाल ये फिसल कर $82 के आसपास आ चुका है. नवंबर महीने में क्रूड में 7% की गिरावट देखने को मिली है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Fuel price cut: मार्केट एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी

पेट्रोल डीजल के प्राइस (Petrol Diesel price today) को लेकर मार्केट एक्सपर्ट और IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन ने भविष्यवाणी की है कि 5 दिसंबर यानी सोमवार से पेट्रोल डीजल के भाव में कम से कम 5 रुपए की बड़ी कटौती देखने को मिल सकती है. जी बिजनेस पर बातचीत करते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने उम्मीद जताई है कि क्रूड की गिरावट के चलते दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी।

पिछले कई महीनों से नहीं बदले हैं रेट्स

क्रूड में लंबे समय से गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन पेट्रोल डीजल के भाव (Petrol Diesel price cut) में कई महीनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है. तेल कंपनियों का घाटा पूरा हो चुका है. इससे अब राहत मिलने की उम्मीद ज्यादा दिखती है. क्रूड में मार्च 2022 के बाद से अब तक 27% की गिरावट आ चुकी है. लगातार भाव $90 के नीचे बना हुआ है. आगे इसमें और गिरावट के आसार हैं.

Petrol Diesel latest price: अभी कितना है भाव?

पेट्रोल डीजल की कीमतों (Petrol Diesel prices) में काफी महीनों से बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल का भाव 89.62 रुपए प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है.