आम जन के लिए अच्‍छी खबर है. मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल समेत सभी पेट्रोलियम पदार्थों को GST के दायरे में ला सकती है. 'जी बिजनेस' को मिली जानकारी के मुताबिक सरकार राज्‍यों से पेट्रो उत्‍पादों को GST में लाने पर बातचीत कर रही है. अगर ऐसा होता है तो इससे पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लग सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्‍यसभा में एक प्रश्‍न के जवाब में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कच्‍चे पेट्रोलियम, हाई स्‍पीड डीजल, प्राकृतिक गैस, जेट ईंधन आदि को GST दायरे में लाया जा सकता है. जीएसटी काउंसिल की रजामंदी के बाद इसे अधिसूचित किया जा सकता है. 

वित्‍त मंत्री ने कहा कि अगर जीएसटी काउंसिल में राज्‍य मान गए तो इस बारे में जल्‍द फैसला ले लिया जाएगा. मौजूदा वक्‍त में राज्‍य पेट्रो उत्‍पादों पर खुद टैक्‍स लगाते हैं. क्‍योंकि राज्‍यों के राजस्‍व का बड़ा हिस्‍सा पेट्रोलियम पदार्थों से आता है.

इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में पिछले दो दिनों से जारी वृद्धि पर फिर ब्रेक लग गया है. तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया.

उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी नरमी आ गई है. कच्चे तेल के दाम में पिछले दिनों अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर तेजी आई थी, लेकिन सोमवार को सैन्य तनाव कम होने के बाद तेल के दाम में फिर नरमी आ गई है.